यूपी

अब आजमगढ़ में रह कर पूर्वांचल में सपा की जड़ों की सींचेंगे अखिलेश, सैफई के अलावा आजमगढ़ में भी रहेंगे, बनाया नया घर, गुरुवार को होगा नए घर और कार्यालय का उद्घाटन

Share now

नीरज सिसौदिया, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी अपनी सियासी जड़ों को पूर्वांचल में मजबूत करने के इरादे से आजमगढ़ में बड़ा कदम उठाने जा रही है। पार्टी सूत्रों की माने तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अब इटावा के सैफई के अलावा एक और स्थाई नया आवास आजमगढ़ में भी होगा। हालांकि उनका यह नया ठिकाना निर्माणाधीन है। माना जा रहा है कि सपा सुप्रीमो यहां रह कर 2027 का लक्ष्य हासिल करने के लिए पूर्वांचल में पार्टी को मजबूत करेंगे।
गौरतलब है कि आजमगढ़ जिले की दसों विधानसभा तथा जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा है। सपा पूरे जनपद में अपने इसी सियासी दबदबे की बदौलत पूरे पूर्वांचल की जमीन को और मजबूत करने में लगी है। आजमगढ़ फैजाबाद राजमार्ग पर अनवरगंज बाजार में 68 विस्वा जमीन पर अभी अखिलेश का स्थाई आवास नहीं बना है लेकिन तीन जुलाई को अखिलेश यादव के नेतृत्व में होने वाली सपा की सभा के लिए परिसर को पोस्टर और बैनर से सजाया जा रहा है। यादव के स्वागत की तैयारी के लिए समाजवादी पार्टी के 10 विधायक, दो सांसद, विधान परिषद सदस्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जिले के तमाम वरिष्ठ नेता एड़ी से चोटी का जोर लगाए हुए हैं। लंबे समय से पार्टी के रणनीतिकारों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधान परिषद सदस्य बलराम यादव ने अपने सभी नेताओं के साथ आज सभा स्थल का निरीक्षण किया और कहा कि कल सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्माणाधीन आवास और कार्यालय का भव्य उद्घाटन होगा और यहां के नेताओं द्वारा उनका ऐतिहासिक स्वागत भी होगा। उनके निर्माणाधीन आवास का गृह प्रवेश भी पूरे विधि विधान से किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस परिसर के जरिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण भी होगा । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता योगी और मोदी की नीतियों से ऊब चुकी है और अब वह बदलाव चाहती है। इस मौके पर पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि आम जनता भाजपा सरकार से परेशान है। अब जनता इनकी बहकावे में नहीं आने वाली है। उन्होंने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में सपा की सरकार बनने का दावा किया। विधान परिषद सदस्य शाह आलम उफर् गुड्डू जमाली ने कहा कि आजमगढ़ ही नहीं पूरे पूर्वांचल में सपा पहले भी मजबूत रही है और अभी भी मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगी । आजमगढ़ लोकसभा के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि जिस तरीके से यहां तैयारी हो रही है कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत ऐतिहासिक होगा। नगर पंचायत निजामाबाद की चेयरमैन प्रेमा यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में नौजवानों दलितों पिछड़ों सहित सभी वर्गों के लोगों का सम्मान है और सभी लोग इकट्ठा होकर कल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे। सपा के जिला मीडिया प्रभारी विवेक सिंह ने कहा कि यह पूरा परिसर 68 विस्वा में बनाया गया है जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष का निर्माणधीन आवास है तथा प्रशिक्षण स्थल के लिए कल उनके आगमन पर शिलान्यास होगा और यहीं से समाजवादी पाटर्ी पूर्वांचल में राजनीति की दिशा और दशा तय करेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *