बिहार

सैनिटरी पैड के पैकेट पर लगा दी राहुल गांधी की फोटो, मचा बवाल, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

पटना। बिहार में कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह पांच लाख महिलाओं के बीच मुफ्त सैनिटरी पैड वितरित करेगी। वहीं, पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर होने को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने कांग्रेस की आलोचना की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने यहां पार्टी मुख्यालय ‘सदाकत आश्रम’ में अभियान की शुरुआत की घोषणा की, जहां महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी मौजूद थीं। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (बीपीसीसी) के अध्यक्ष कुमार ने मुफ्त वितरित किए जाने वाले सैनिटरी पैड के पैकेट भी दिखाए। उन्होंने कहा, ‘‘यह अभियान ‘माई बहिन सम्मान’ योजना के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता देने के वादे के अनुरूप है जिसे ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर लागू करेगा। हमारा इरादा मुफ्त सैनिटरी पैड उपलब्ध कराना है।” जनता दल (यूनाइटेड) एमएलसी और प्रवक्ता नीरज कुमार ने पैकेट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर पर कड़ी आपत्ति जताई और आरोप लगाया कि ‘‘कांग्रेस ने अपने सहयोगी राजद से सीख ली है, जो अपनी अवसरवादी राजनीति के लिए जानी जाती है।” उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेता नीतीश कुमार महिला सशक्तीकरण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं और परिणाम सबके सामने हैं। लेकिन कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा का अपमान किया है।” भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार में महिलाओं के लिए जो कुछ भी करने की जरूरत है, वह सरकार द्वारा किया जा रहा है। लेकिन, आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी संभावनाओं को लेकर चिंतित कांग्रेस ने अपना वैचारिक दिवालियापन दिखा दिया है। इसके नेता राहुल गांधी मर्यादा की भावना के अभाव के लिए कुख्यात रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह विशेषता इस पार्टी में व्याप्त है, जिसमें चाटुकारिता सर्वोपरि है।” इस बीच, लांबा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए पलटवार करते हुए कहा, ‘‘आधुनिक युग में सवाल यह नहीं है कि पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर क्यों है। सवाल यह है कि बिहार में हमारी बेटियां अब भी मासिक धर्म के दौरान कपड़े के टुकड़े का उपयोग करने के लिए मजबूर क्यों हैं। भाजपा की हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है।”

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *