यूपी

बिथरी की सियासत में पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव के एमबीबीएस बेटे की एंट्री, विधानसभा के लिए ठोक रहे ताल, गांव-गांव जाकर कर रहे चौपाल, डॉक्टर देवेंद्र यादव की क्या है तैयारी? पढ़ें स्पेशल इंटरव्यू…

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और पूर्व राज्य सभा सांसद वीरपाल सिंह यादव के एमबीबीएस पुत्र डॉक्टर देवेंद्र यादव चुनावी राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं। अपने इस सफर की शुरुआत के लिए उन्होंने भी उसी विधानसभा सीट को चुना है जिस विधानसभा सीट से उनके पिता वीरपाल सिंह यादव ने चुनाव लड़ा था। पिता से मिली सियासत की इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए डॉक्टर देवेंद्र यादव ने पूरी ताकत झोंक दी है। वह गांव-गांव जाकर चौपाल लगा रहे हैं और जनता का हाल जान रहे हैं। पिता से सियासत का हुनर सीख रहे देवेंद्र यादव अपने पहले इम्तिहान में पास हो चुके हैं। उनकी पत्नी कंचन यादव वार्ड 41 से चुनाव जीतकर पहले ही जिला पंचायत सदस्य बन चुकी हैं। कंचन यादव देवेंद्र यादव की पत्नी होने के साथ ही पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव की बेटी भी हैं। देवेंद्र यादव के लिए यह प्लस प्वाइंट हैं कि उनके साथ सियासत के दो-दो धुरंधरों का आशीर्वाद है।


व्यक्तिगत तौर पर बिथरी विधानसभा क्षेत्र में देवेंद्र यादव की क्या तैयारी है, पूछने पर वह कहते हैं, ‘मैंने अपनी तैयारियों शुरू कर दी हैं और गांव-गांव में जाकर पेड़ों के नीचे बैठकर चौपाल का आयोजन कर रहा हूं। इन चौपालों के माध्यम से मैं जनता की समस्याएं समझ रहा हूं और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव की नीतियों और पीडीए के अधिकारों के बारे में जागरूक भी कर रहा हूं।’


देवेंद्र यादव ने इसी साल अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है। होली के बाद से ही वह गांव-गांव में चौपाल लगा रहे हैं। साथ ही एमबीबीएस कंप्लीट करने के बाद राजश्री मेडिकल कॉलेज से पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं।


चुनाव लड़ने के लिए डॉक्टर देवेंद्र ने बिथरी विधानसभा सीट को ही क्यों चुना? पूछने पर देवेंद्र बताते हैं, ‘ देखिये मैं अभी उम्मीदवार नहीं हूं, हां इस सीट से चुनाव लड़ना जरूर चाहता हूं। अगर पार्टी चुनाव लड़ाएगी तो जरूर लड़ूंगा। हम मूल रूप से बिथरी विधानसभा क्षेत्र के ही रहने वाले हैं। मेरा पुश्तैनी गांव तिरकुनिया भी बिथरी विधानसभा क्षेत्र में ही आता है और मेरी पत्नी कंचन यादव भी बिथरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य हैं। इसीलिए मैंने अपनी चुनावी तैयारी की शुरुआत भी इसी वार्ड से की है। मेरा फोकस विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को जीत दिलाना है। इसलिए मैं इस इलाके के कई गांवों में दर्जनों बैठकें कर चुका हूं और अब भी बैठकों और चौपालों का दौर जारी है।’
क्या बिथरी विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टर देवेंद्र यादव ने कोई बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया है, पूछने पर वह कहते हैं, ‘मैंने अब तक कोई बहुत बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं किया है। मैं जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ने का काम कर रहा हूं। मुझे लगता है कि बड़ी-बड़ी सभाओं में मंच से सिर्फ भाषण देकर अपनी बात कही जा सकती है, जनता की बात सुनी नहीं जा सकती। इसलिए मैं अभी जनता की बात, उनकी समस्याओं और उनकी उम्मीदों के बारे में जानने के लिए गांव-गांव जाता हूं और 40-50 लोगों के साथ किसी पेड़ की छांव में बैठकर उनकी बात सुनता हूं और पार्टी की नीतियों के बारे में उन्हें बताता है।’


अपने इस अभियान में उन्हें परिवार का कितना साथ मिल रहा है? पूछने पर वह कहते हैं, ‘बिथरी विधानसभा क्षेत्र में मेरे परिवार का राजनीतिक रसूख रहा है। वर्षों से हमारे पुश्तैनी गांव की प्रधानी हमारे परिवार के पास है। हमारे परिवार के पास ही तीन बार ब्लॉक प्रमुख का पद भी रहा है। मुझे पूरे परिवार का साथ मिल रहा है। जहां चार बर्तन होते हैं वहां आवाज तो होती ही है। यह हमारा परिवारिक मामला है, हर परिवार में कुछ न कुछ होता ही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि परिवार एक-दूसरे का साथ न दे।’

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *