यूपी

बरेली की सियासत का उभरता हुआ सितारा हैं डॉ. अनीस बेग, केरल के गवर्नर, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सराहा, मैक्स हॉस्पिटल में श्यामलाल पाल सहित सपा के कई दिग्गजों का हुआ शानदार स्वागत, पढ़ें दिग्गजों के जमावड़े की इनसाइड स्टोरी

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
अपनी दरियादिली और सेवा कार्यों के दम पर बरेली की सियासत में अपनी अलहदा पहचान बनाने वाले डॉ. अनीस बेग इन दिनों शोहरत के नए फलक पर सितारों की मानिंद चमक बिखेर रहे हैं। ‘गरीबों के मसीहा’ के नाम से मशहूर डॉ. अनीस बेग की लोकप्रियता अब उत्तर से दक्षिण तक फैलती जा रही है। शायद यही वजह है कि बाहर से आने वाले सियासत के महारथी भी उनकी सराहना किए बगैर नहीं रह पाते। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के पुराने दिग्गजों में शुमार माता प्रसाद पांडेय जब बरेली आए तो उन्होंने भी अनीस बेग के कार्यों की सराहना की। साथ ही उनके साथ भोजन भी किया। उसके बाद कुछ दिन पूर्व ही केरल के राज्यपाल और दिग्गज भाजपा नेता डॉ. आरिफ मोहम्मद खान एक दिवसीय निजी दौरे पर बरेली में अपने रिश्तेदारों के घर आए तो एकमात्र सपा नेता डॉ. अनीस बेग से ही मुलाकात की और उनकी सराहना की। इसी कड़ी में रविवार को एक और नाम समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सियासत के महारथी पिछड़े समाज के नेता श्याम लाल पाल बरेली पहुंचे तो पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ अनीस बेग के मैक्स लाइफ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड फहमी आईवीएफ सेंटर पहुंचे। यहां उनके साथ कश्यप समाज के दिग्गज समाजवादी नेता राजपाल कश्यप, राष्ट्रीय प्रवक्ता और महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, बहेड़ी विधायक और पूर्व मंत्री अता उर रहमान, बरेली जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी सहित अन्य दिग्गजों का डॉ. अनीस बेग ने गर्मजोशी के साथ शानदार स्वागत किया।


बता दें कि डॉ. अनीस बेग एक लंबे अरसे से समाजवादी पार्टी की जनहितकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम बड़ी शिद्दत के साथ करते आ रहे हैं। पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जब पीडीए का नारा दिया तो बरेली में दलितों का सबसे बड़ा सम्मेलन आयोजित कर अखिलेश यादव के इस नारे को बरेली में बुलंद करने का श्रेय भी अनीस बेग को ही जाता है। एक ओर पार्टी को मजबूती दे रहे डॉ. अनीस बेग गरीबों के लिए जिस दरियादिली से काम कर रहे हैं वह निश्चित तौर पर सराहनीय है। उनकी इन्हीं खूबियों की नजह से उनके दरवाजे पर हर वक्त उनके चाहने वालों की भीड़ लगी रहती है। यही वजह है कि जब भी पार्टी का कोई दिग्गज नेता बरेली आता है तो अनीस बेग के हॉस्पिटल में उसका आना जरूर होता है।

रविवार को जब प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल अनीस बेग के हॉस्पिटल पहुंचे तो उनके साथ काफी समय बिताया। इस दौरान पार्टी की जन हितकारी नीतियों के साथ समाज के गंभीर मुद्दों और मौजूदा सामाजिक एवं राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष को जब डॉ. अनीस बेग के कार्यों के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने अनीस बेग के कार्यों की सराहना की और इन कार्यों को, पार्टी की नीतियों को इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया।


इस मौके पर अनीस बेग की ओर से जलपान की व्यवस्था भी की गई थी। प्रदेश अध्यक्ष ने अनीस बेग और अन्य नेताओं के साथ नाश्ता भी किया।

बहरहाल, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बरेली में पीडीए की एक सभा को संबोधित भी किया। श्याम लाल पाल का बरेली दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। इसे 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों के हिस्से के रूप में भी देखा जा रहा है।


इस मौके पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग, बहेड़ी विधायक और पूर्व मंत्री अता उर रहमान, जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महिला सभा की जिला अध्यक्ष स्मिता यादव, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष गजल अंसारी, छात्र सभा की पूर्व राष्ट्रीय सचिव जैनब फातिमा और जिला उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा सहित कई लोग अनीस बेग के अस्पताल में मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *