यूपी

सपा ने कैंट नेतृत्व में किया बदलाव, प्रजापति समाज के मजबूत चेहरे हरिओम प्रजापति को कमान, शमीम खां सुल्तानी, हसीव खान, दीपक शर्मा, डॉ. अनीस बेग, इंजीनियर अनीस अहमद सहित कई नेताओं ने किया शानदार स्वागत

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली

2024 लोकसभा नतीजों में लगभग 3200 से कम अंतर से भाजपा से कैंट विधानसभा में पिछड़ी सपा 2027 में जीत अपने नाम दर्ज कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती।


बीते वर्ष सितम्बर में ही रोहित राजपूत को सपा ने कैंट अध्यक्ष बनाया था रोहित राजपूत से कमान हस्तांतरित करते हुए प्रजापति समाज में गहरी पकड़ रखने वाले *ज़मीनी कार्यकर्ता हरिओम प्रजापति को* सपा ने कैंट विधानसभा क्षेत्र की कमान सौंपी है उनके नाम का मनोनयन पत्र 25 सितम्बर 2025 को प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर ज़ारी किया है।
हरिओम प्रजापति महानगर संगठन में सचिव थे बीते 4 सितम्बर को पार्टी झंडे तले अपने समाज का बड़ा कार्यक्रम उन्होंने आहूत कर वे संगठन की निगाह में आ गए थे।
आज हरिओम प्रजापति के मनोनयन पर पार्टी कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी की अध्यक्षता में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों द्वारा हरिओम प्रजापति का फूल मालाएं पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।

उनके मनोनयन पर मौजूद जनसमूह को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कहा सपा हमेशा समाज में पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने का काम करती रही है हमारे नेता अखिलेश यादव चाहते हैं समाज के हर वर्ग को नेतृत्व मिले ताकि वह अपने समाज के लिए और संगठन के कुछ बेहतर कर पाएं। उन्होंने हरिओम प्रजापति को बधाई देनें के साथ 15 दिन के अंदर अपनी कमेटी तैयार करने तथा उसमें हर वर्ग को स्थान देनें की ताकीद की।


कार्यक्रम में इंजिनियर अनीस अहमद ने हरिओम प्रजापति का फूल मालाओं से स्वागत कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने में पूरा सहयोग करने की बात कही।
इसी कड़ी में डॉक्टर अनीस बेग द्वारा केक काटकर अपनी खुशी का इज़हार किया गया व बधाई दी।


वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नवनियुक्त कैंट विधानसभा अध्यक्ष हरीओम प्रजापति ने कहा नेतृत्व ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसे मैं अपने काम से और अधिक बढ़ाऊंगा, मेरा प्रयास होगा सभी का साथ लेकर संगठन और पार्टी की मजबूती के काम करना।


स्वागत कार्यक्रम में सुरेन्द्र मिश्रा महासचिव पंडित दीपक शर्मा, शहर विधानसभा प्रभारी व महानगर उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, कैंट विधानसभा प्रभारी एवं उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, शहर विधानसभा अध्यक्ष हसीब खान, सुरेन्द्र सोनकर, जितेंद्र मुंडे, सुजा खान, महानगर सचिव धीरज यादव हैप्पी, नाजिम कुरैशी, संजय वर्मा एड.,डॉक्टर चाँद, रियाज हुसैन राज़ा, रेहान अंसारी, अमित गिहार, शिव कुमार प्रजापति, सुरेन्द्र प्रजापति, प्रताप प्रजापति, कमल प्रजापति, डॉ. एस. डी. प्रजापति, अरविन्द गोला, चंद्रपाल प्रजापति, राजेश प्रजापति, अरविन्द प्रजापति, अशोक प्रजापति, मिश्री लाल प्रजापति, नेत्र पाल प्रजापति, विनोद चंद्रा, रवि चंद्रा, प्रमोद प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *