दिल्ली देश मेट्रो

अब 24 घंटे मिलेगी मोदी सरकार की चुनावी बिजली

Share now

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब लोकलुभावन घोषणाओं का दौर शुरू हो चुका है। यह घोषणाएं महज ऐलान बनकर नहीं रह जाएंगी बल्कि इन पर अमल भी होगा। जी हां मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने को है और आखिरी साल जनता के हित की बात ही सर्वोपरि होगी। इसका ताजा उदाहरण है कि अब सरकार जनता को 24 घंटे बिजली देने जा रही है। इतना ही नहीं अगर पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ने 24 घंटे बिजली सामान्य परिस्थितियों में नहीं दी तो उस पर जुर्माना भी लगेगा। केंद्र सरकार इस संबंध में एक विधेयक आगामी मानसून सत्र में लाने की तैयारी कर रही है। अगर यह विधेयक पास हो जाता है तो इसके मुताबिक सरकार आगामी 1 अप्रैल 2019 से जनता को बिजली का अधिकार देगी। इस अधिकार के तहत अगर कोई भी बिजली प्रदाता कंपनी 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं कर पाती है तो उस पर जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा। इसके लिए डेडलाइन 13 अप्रैल 2019 रखी गई है।
बता दें कि वर्ष 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे तो उस समय करीब 4 करोड़ परिवार बिजली से वंचित थे। वर्तमान में सिर्फ 935 गांव ही ऐसे हैं जहां बिजली नहीं पहुंच पाई है। अक्टूबर 2017 को शुरू की गई सौभाग्य योजना के तहत अब तक 29,33000 परिवारों को बिजली सुविधा से जोड़ा गया है। वहीं केंद्र सरकार ने बिजली उत्पादन का लक्ष्य भी पूरा कर लिया है। ऐसे में अब सरकार की तैयारी जनता को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *