शिमला। 45 साल पुराने यौन शोषण के मामले में बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र पर न्यू थाना शिमला पुलिस ने FIR दर्ज की है। जितेंद्र पर उनकी ही कजिन ने 47 साल पहले शिमला के एक होटल में यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई 2 पेज की शिकायत में शिकायतकर्ता ने कहा है कि 47 साल पहले जितेंद्र उसे दिल्ली से शिमला एक फिल्म की शूटिंग दिखाने के बहाने लाए थे। यहां एक होटल में जितेंद्र ने उनका यौन शोषण किया। जितेंद्र ने उस वक्त शराब पी हुई थी। इतने साल तक वह अपनी मां और पिता के वजह से चुप थी। मां बाप ने उसे बदनामी के डर के चलते चुप रहने को कहा था जिसके चलते वह मजबूर हो गई थी। अब उसके माता और पिता दोनों का निधन हो चुका है इसलिए उसने शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। उसने बताया कि घटना के वक्त उसकी उम्र महज 18 साल थी जबकि जितेंद्र 28 साल के थे। शिमला के SP ओमपति जम्वाल ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है।
