रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल।
नावाडीह प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा समिति की एक बैठक हुई।जिसमें मुख्य रूप से डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो, बीडीओ शंकराचार्य समाद,कल्याण पदाधिकारी प्रेम कुमार,बीईईओ बिनोद प्रसाद मोदी ,बीपीओ भुवनेश्वर महतो आदि लोग मौजूद थे।बैठक में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि नावाडीह क्षेत्र अति पहाड़ी व जंगली क्षेत्र रहने के कारण बच्चों को आवगमन मे भारी कठिनाई होगी इस लिए नावाडीह प्रखंड के एक भी विद्यालय मर्ज नहीं किया जाय । वहीं सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो ने प्रस्ताव लाया कि नावाडीह का भौगोलिक स्थिति को देखते हुए 15 से कम बच्चों वाले विद्यालयों को मर्ज करने की बात कही जिसमें से नव प्रावि जमुनियाटांड,तुरी टोला किमोजोरिया,चटनियाँ टांड,कडरू कटवा,बरवाटांड को मर्ज किया गया।वहीं विधायक छोड सभी सदस्यों ने धवनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बैठक के बीच में ही विधायक चलते बने।वहीं प्रखंड कार्यालय के बाहर मर्ज विद्यालय के पारा शिक्षकों व छात्रों ने अपनी समस्या विधायक के पास रखा।विधायक ने भरोसा दिलाया कि प्रखंड से लेकर सदन तक विरोध करेंगे।