हरियाणा

एसएस बाल सदन स्कूल में धूमधाम से मनाई बैसाखी

Share now

रमेश तंवर, कैथल
स्थानीय चंदाना गेट स्थित एस एस बाल सदन स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधान से मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डारेक्टर रविभूषण गर्ग ने की.कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके किया गया.कार्यक्रम में नन्हे मुन्हे छात्रों के द्वारा सुंदर सुंदर पंजाबी परिधान पहन कर आए.स्कूल छात्राओ के द्वारा पंजाबी गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए रविभूषण गर्ग ने कहा की भारत त्योहारों का देश है उन्होंने कहा बैसाखी का दिन हमारे लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है इस दिन फसले पककर तैयार हो जाती है और किसान कटाई आरम्भ करते है और खाद्यान मंडियों तक पहुचता है.उन्होंने कहा की बैसाखी का दिन वीरता का दिन है आज के दिन ही १६९९ में गुरुगोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी.उन्होंने खालसा पंथ के बारे में बच्चों को विस्तार से बताते हुए कहा की किस प्रकार गुरुगोबिंद सिंह ने पंच प्यारो को धर्म-रक्षक के रूप में नियुक्त किया.गर्ग ने छात्र छात्रों को अंग्रेजो की दमनकारी नीतियों के बारे में बताते हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड के बारे में बताया की किस प्रकार अंग्रेजी सरकार के द्वारा पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग में जरनल डायर ने सैकंडो निर्दोष हिन्दुस्तानीयो को मौत के घाट उतार दिया.क्योकि अंग्रेजी सरकार के द्वारा लागु रोलट एक्ट जो एक काला कानून था उसका विरोध भारतवासियों ने किया इसी की सजा भारत की निर्दोष जनता को जलियांवाला बाग हत्याकांड के रूप में मिली.इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्या राजरानी गर्ग ने सभी को बैसाखी पर्व की बधाई दी.इस अवसर पर हिमांशु गर्ग,कुसुम लत्ता,सपना सिंगला,रिंकी नोकवाल,पिंकी सैनी,पूजा रानी,तृप्ता शर्मा,सुमन नैन,रिंकी शर्मा,परमिंदर कौर,रेनू सैनी,ओमनाथ चट्ठा,स्वाति रानी,आशु बिन्द्लिश,विणा रानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *