पंजाब

स्पेशल चेकिंग अभियान में 45 मामले पकड़े, ₹28000 जुर्माना वसूला

Share now

जालंधर : मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ कुमार की अगुवाई में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. उनकी टीम में सीएमआई प्रदीप कुमार सिंह तथा राजेंद्र लॉ शामिल थे. चेकिंग टीम ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक के साथ गाड़ी संख्या 12237 तथा 12238 में पठानकोट छावनी – जालंधर शहर जंक्शन के बीच टिकट चेकिंग किया. इस दौरान कुल 45 मामले पकड़े गये तथा कुल जुर्माना ₹28000 वसूला गया. कुमार ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के पठानकोट छावनी जम्मूतवी रेल सेक्शन के पठानकोट छावनी धरौली और हीरानगर जग्वाल स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाई के दो subway के निर्माण कार्य के चलते 22 अप्रैल तक मेगा ब्लॉक लगा हुआ है. इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द, कुछ को टर्मिनेट, कुछ को रोककर तथा कुछ का मार्ग परिवर्तित करके चलाया जाएगा. पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सही तरीके से रिफंड प्राप्त हो तथा उनको किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए वे पठानकोट रेलवे स्टेशन पर औचक निरीक्षण के लिए आए हुए थे. उन्होंने बुकिंग कार्यालय तथा पार्सल कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. इन कार्यालयों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं पाई गई यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इसलिए जालंधर शहर तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर कुछ लोगों की टीम बुलाई गई है.
कुमार ने पठानकोट छावनी रेलवे स्टेशन पर आज टिकट चेकिंग स्टाफ के साथ संवाद किया साथ ही प्रोजेक्ट सक्षम के तहत 24 कमर्शियल स्टाफ को संबोधित किया श्री कुमार ने बताया कि इस तरह का औचक निरीक्षण भविष्य में सतत रूप से जारी रहेगा उन्होंने यात्रियों से अपील किया कि वे वैध टिकट लेकर यात्रा करें उन्होंने यात्रियों को अपील किया कि एटीवीएम मशीन से टिकट ले ताकि उनके समय की बचत हो।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *