हरियाणा

सोहना घाटी में पलटा पेट्रोल भरा टैंकर

Share now

संजय राघव, सोहना
सोहना में उस समय हड़कंप मच गया जब सोहना घाटी के समीप एक पेट्रोल से भरा टैंकर घाटी में पलट गयाl टैंकर का चालक इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया lउसे आसपास के लोगों ने टैंकर से घायल अवस्था में बाहर निकाला lप्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर का चालक ने शराब पी रखी थी जिस कारण टैंकर असंतुलित हो गया घाटी में पलट गयाl

इस हादसे के बाद घाटी के आसपास बने कस्बेवासी पूरी तरह से खौफजदा हो गएl जब टैंकर से पेट्रोल रिसने लगा lमामले की भनक सोहना पुलिस को लगी सोहना पुलिस ने मौके पर जाकर पूरी तरह से स्थिति को अपने काबू में कर लियाl पुलिस ने आसपास के लोगों से घरों में चूल्हा जलाने की मना कर दी ताकि कोई अनहोनी घटना ना घट सकेl वही मौके पर 2 जेसीबी को बुलाया गया हैl करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद पेट्रोल से भरे टैंकर को बाहर निकाला गया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार प्रातदस बजे सोहना रेवाड़ी मार्ग पर घाटी से एक पेट्रोल से भरा टैंकर नीचे उतर रहा था इस दौरान टैंकर सीधा 20 फुट गहरी खाई में जा पड़ाl जिस स्थान पर टैंकर पलटा उसके आसपास करीब डेढ़ सौ लोगों की आबादी है टैंकर के पलटने के बाद लोगों में एक भय का वातावरण बन गया l लोगों ने पुलिस को सूचित किया मामले की भनक पाते ही सोहना एस एच ओ राम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे वहां पर स्थिति को भापते हुए सभी लोगों को घरों में चूल्हा जलाने के लिए सख्ती से मना कर दिया lइससे काफी लोगों को दिक्कत हुई l करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद टैंकर को बाहर निकाला इस दौरान स्थिति को काबू में करने के लिए सोहना की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया व लगातार टैंकर पर केमिकल पानी की बौछारें डालते रहें ताकि उसमें आग ना लग सके lइसके लिए गुडगांव से भी एक फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया.
थाना प्रभारी राम कुमार ने बताया कि स्थिति को पूरी तरह से काबू में कर लिया गया है व लोगों को भी समय-समय पर सूचित किया गया.
टैंकर चालक ने पी रखी थी शराब
आसपास के लोगों ने बताया कि टैंकर के चालक ने शराब पी रखी थीl जिस कारण टैंकर घाटी में पलट गयाl जब चालक को टैंकर से घायल अवस्था में बाहर निकाला तो उसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *