हरियाणा

छात्रा सुरक्षा परिवहन योजना मई से : उपायुक्त

Share now

संजय राघव, सोहना
उपायुक्त गुड़गांव विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जिन गांव में आपसी रंजिश कम होती है भाईचारा ज्यादा होता है उन गांव में अधिक से अधिक विकास होता हैl उपायुक्त ने बताया कि मई माह में सरकार छात्रा परिवहन  सुरक्षा योजना की शुरुआत करेगी lजिससे दूर क्षेत्र से पढ़ने आने वाले छात्राओं को पूरा फायदा मिलेगाl

उपायुक्त विनय प्रताप सिंह गांव दमदमा के राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित खुला दरबार कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे l सरकार के हिदायत अनुसार उपायुक्त विनय प्रताप सिंह गांव दमदमा में रात्रि ठहराव भी किया lइस दौरान उनके साथ पूरा प्रशासनिक अमला खुला दरबार में मौजूद रहाl खुला दरबार में आसपास क्षेत्र की 23समस्याओं को उपायुक्त ने सुना  व 8 समस्या ओ को मोके पर निपटा दियाl समस्याओं में BPL राशन कार्ड बनवाने की, गांव में वाटर सप्लाई के लिए लोहे के पाइप डालने,11000 वोल्टेज बिजली के तार हटाने के लिए, स्कूल में डीसी रेट पर सफाई कर्मचारी व गांव वाजिदपुर में गांव के स्कूल में अवैध रूप से ईट, रोड़ा डालने के बारे में आदि की रहीl उपायुक्त ने अधिकारियों को समस्याओं को जल्द निवारण करने की आदेश दिएl इस मौके पर सोहना हलका विधायक तेजपाल तंवर भी मौजूद थे.


उपायुक्त ने कहा कि खुला दरबार का उद्द्श्य लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनना है ताकि ग्रामीण अपने ही लोगों के बीच में रहकर सहजता से अपनी समस्याएं जिला प्रशासन के सामने रख सकें। प्रदेश सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनके घर-द्वार पर जाकर किया जाए। इस मौके पर गांव दमदमा के सरपंच गांव की स्कूल को अपग्रेड करने की मांग रखी जिस पर उपायुक्त ने कहा कि मई माह में सरकार छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना लेकर आएगी जिससे स्कूल ही छात्रों के आने जाने के लिए वाहन लगाएंगे lउपायुक्त ने कहां की प्रशासन की मंशा है किन लोगों के विभागों की दूरी को कम किया जा सके पहले समय में ग्रामीण लोग विभागों के लगातार चक्कर लगाते तेल l लेकिन अब आधुनिक युग में अधिकतर काम गांव से ही हो जाते हैंl वहीं अब जगह जगह कॉमन सेवर सर्विस केंद्र बनाए गए हैं ताकि अधिकतर कार्य वहीं पर हो सकेl उपायुक्त गांव पंचायतों को भी कहा कि आपसी खींचातानी में विकास की गति कम हो जाती है l गांव में इसे कम करना चाहिए.

 स्वास्थ्य शिविर में 240 लोगों का चेकअप 
इस मौके पर लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 240 लोगों का चेकअप किया गया जिसमें मलेरिया स्लाइड बनाई गई ,शुगर ,टीकाकरण, दांत संबंधी ,ब्लड प्रेशर , एच् बी के टेस्ट भी किए गए l

उपायुक्त ने 6 खिलाड़ियों को किया सम्मानित 
खुला दरबार में आसपास क्षेत्र के 6खिलाड़ियों को खेल अधिकारी सम्मानित किया, वहीं खुला दरबार में करीब 20 स्टॉल लगाए गए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *