हरियाणा

ट्रैफिक पुलिस ने वाहन विक्रेताओं और जनता को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

Share now

रमेश तंवर, कैथल
सड़क दुर्घटनाओं के ग्राफ में कमी लाने के उदेश्य से आमजन में यातायात नियमों की पालना करने हेतू जागरुकता लाने के उदेश्य से थाना प्रबंधक यातायात सबइंस्पेक्टर मंदीप की टीम द्वारा अंबाला रोड़ स्थ्ति विभिन्न वाहन विक्रेता एजैंसियों व ड्राईविंग स्कूल में आयोजित वर्कशाप दौरान आमजन को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए जागरुक किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया एस.पी. आस्था मोदी के आदेशानुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों दौरान क्षेत्र की जनता को समुचित यातायात नियमों की पालना करने हेतू जागरुक किया जाता है, ताकी नियमों की अवहेलना कारण होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं दौरान हो रहे अमूल्य जान माल के नुक्शान को बचाया जा सके। इस कड़ी के थाना प्रबंधक यातायात सबइंस्पेक्टर मंदीप की टीम द्वारा 24 अप्रैल को अंबाला रोड स्थित महेंद्रा एजैंसी सहित विभिन्न चौपहिया वाहन विक्रेता एजैसियों में कार्यशाला दौरान ग्राहको व स्टाफ सदस्यों को यातायात नियमों की पालना करना क्यो जरुरी विषय बारे जागरुक किया गया। उन्होने एजैंसी स्टाफ को प्रेरित किया कि वे उनके पास आने वाले ग्राहको में यातायात नियमों की पालना बारे जागरुकता पैदा कर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान रुपी यज्ञ में आहूती दे सकते है। मुहिम के तहत 24 अप्रैल को ट्रैफिक पुलिस द्वारा हैवी व्हीकल ड्राईविंग ट्रेनिंग स्कूल गढ़ी परिसर में आयोजित कार्यक्रम दौरान स्टाफ व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विधाॢथयों को यातायात नियमों की पालना करने बारे व्यापक जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *