झारखण्ड

कसमार के पोंडा में पिस्टल के साथ एक लुटेरा धराया

Share now

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल 

कसमार थाना क्षेत्र पोंडा के निकट भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड के कर्मियों को पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने क्रम में एक बदमाश को पिस्टल के साथ फाइनांसकर्मियों ने पकड़कर कसमार पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं एक अन्य बदमाश बाईक लूटकर भागने में सफल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फाईनेंशियल कंपनी के ब्रांच मैनेजर विकास कुमार व कर्मी मंजय कुमार कुशवाहा बाइक से खैराचातर की तरफ से कंपनी का कार्य निपटाकर जैनामोड़ कार्यालय वापस जा रहे थे। इस दौरान पोंडा कर्माटांड के निकट पीछे से ओवरटेक कर  एक बाइक में सवार दो अपराधियों ने रास्ता रोक दिया और पिस्टल का भय दिखाकर लूटपाट करने लगा। इस क्रम में मंजय कुमार ने बदमाश के हाथ से पिस्टल लूट लिया और उसी पिस्टल की बट से वार कर बदमाश अनवर को घायल कर दबोच लिया। इधर मैनेजर विकास कुमार भी दूसरे लूटेरे अमजद से भी भिड़ कर संघर्ष करने लगा । इसी ग्रामीणों को आते देख बदमाश अमजद ने मंजय कुमार की पैसन प्रो बाईक जेएच 09एम 3128 एवं सैमसंग एंड्रोइड मोबाईल व पैकेट में रखे पांच हजार रूपया छीन भागने में सफल रहा। वहीं अनवर फाईनेंश कर्मी मंजय ने हिम्मत दिखाते हुये बदमाश को काफी देर तक संघर्ष करता रहा। इसी बीच सूचना पाकर पंहुची कसमार पुलिस ने लूटेरे को पिस्टल सहित दबोचकर अपनी गिरफ़्त में ले लिया। पकड़ाये बदमाश ने कसमार पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार करते हुए अनवर अंसारी, पिता अलाउद्दीन अंसारी, विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के बनासो नवादा गांव एवं  दूसरे बदमाश अमजद अंसारी विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी गांव का निवासी बताया है। बताया जाता है फाइनेन्स कंपनी के लोगों से कसमार क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के दौरान ही पोंडा गांव के आसपास तीन बार एवं मंजूरा गांव में एक बार लूट की घटना हो चुकी है। कसमार पुलिस घटना की जांच में जुटी है। कसमार पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरा की बाइक व पिस्टल अपने कब्जे में ले ली है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *