हरियाणा

शहरी आजीविका मिशन के लिए कर्ज के लिये 25 तक करें आवेदन

Share now

रमेश तंवर, कैथल 

केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार एवं नगरीय निकायों के संयुक्त प्रयासों से शहरी गरीबों के उत्थान के लिए स्थानीय नगर परिषद द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन चीका, पूंडरी, कलायत व राजौंद नगर पालिकाओं में चलाया जा रहा है। यह मिशन स्वरोजगार के द्वारा गरीबों को रोजगार दिलाने हेतू प्रतिबद्ध है। कैथल नगर परिषद तथा चीका एवं पूंडरी नगर पालिकाओं के ऋण के इच्छुक स्थानीय नगर निवासी पूर्ण दस्तावेजों सहित 25 मई 2018 तक ऋण आवेदन जमा करवा सकते हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं सीएमएमयू के समन्वयक सदस्य पार्थ गुप्ता ने बताया कि मिशन के तहत व्यक्तिगत हेतू 2 लाख रुपए एवं समूह के रूप में 5 महिला सदस्य मिलकर 10 लाख रुपए ऋण पर बैंकों द्वारा प्रचलित ब्याज की दर मात्र 7 प्रतिशत देय होगी। शेष ब्याज का वहन अनुदान के रूप में सरकार द्वारा संबंधित बैंकों को दिया जाएगा। इस घटक के अंतर्गत व्यक्तिगत एवं समूह उद्यम के लिए ऋण द्वारा वित्त पोषण सुनिश्चित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के द्वारा आवेदनकर्ता अथवा समूह के सदस्यों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता 5वीं पास, बीपीएल कार्ड धारक होना अथवा 2 लाख का सालाना आमदनी प्रमाण-पत्र तहसीलदार द्वारा सत्यापित होने के अतिरिक्त आवेदक का किसी बैंक का डिफाल्टर नही होना आदि शर्ते हैं। यदि कोई प्रार्थी मिशन के तहत ऋण हेतू आवेदन करना चाहता है तो नगर परिषद / नगर पालिकाओं व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से फार्म प्राप्त कर सकता है। इसके अतिरिक्त यह आवेदन पत्र जिला की वैबसाईट से भी प्राप्त किया जा सकता है। लाभपात्रों का चयन भारत सरकार की योजना एनयूएलएम के दिशा-निर्देशानुसार विभिन्न वर्गों महिला, अनुसूचित जाति, दिव्यांग एवं अल्पसंख्यक इत्यादि वर्गों से किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *