रविवार को देर शाम 8 बजे आये तूफान के बाद सोमवार को लोग पानी के लिये तरसते नजर आए सुबह से ही हैंडपंपों पर लोगों की भीड़ नजर आयी और बिजली पर निर्भर कार्य जैसे फोटोस्टेट, आधार कार्ड, कंप्यूटर, ई रजिस्ट्रेशन आदि कार्य के लिये लोगों को यहाँ वहां भटकते देखा गया वही विधुत विभाग के अवर अभियंता प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि आधी के कारण लगभग तीन किलोमीटर तेतीस केवी की लाइन लोहिया गेट के पास से टनकपुर की ओर छतिग्रस्त हो गई थी जिसे ठीक करने को लेकर विभाग के लाइन मेंन नरेंद्र, मदन चंद,ओर उनके विभाग के अवर अभियंता नरेन्द्र श्रीवास्तव साथ ही NHPC संयुक्त रूप से कार्य कर रहे थे. देर शाम लाइट सुचारू रूप से चालू हो गई.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
दीपक शर्मा, भिंगराड़ा भिंगराड़ा। लधियाघाटी क्षेत्र के भिंगराड़ा मे लगने वाला श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेले को लेकर मेला कमेटी अध्यक्ष मुकेश सिंह महराना ने बताया कि भिंगराड़ा में लगने वाला श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला इसबार 22 अगस्त से शुरू होगा जिसकी तैयारियां को लेकर आठ अगस्त को पहली बैठक की जाऐगी जिसमें कमेटी की कार्यकारिणी […]
टनकपुर। नायकगोठ धर्म कांटे के पास दो ट्रैक्टरों में भिड़ंत हो गई जिनमें से एक पलट गया। घटना मंगलवार दोपहर लगभग 3:00 बजे की है। 7 दिन के भारी विरोध के बाद समझौता होने पर खनन कार्य में ट्रैक्टर लगाने की सहमति दी गई थी। इसके चलते मंगलवार को ट्रैक्टर ने खनन सामग्री धोने का […]
राजेंद्र भंडारी, टनकपुर भारतीय वन्य जीव प्राणी संस्थान एवम् वन विभाग के सहयोग से ग्राम बस्तिया की ज्वलंत मांग के अनुरूप अनाडर (डिवाइस) सोलर हूटर सिस्टम आज बस्तिया में 3 हूटर अम्बा दत्त हरिदत्त इस्वरी दत्त पांडेय के खेत मे लगाया गया यह सिस्टम 30 मीटर के दायरे में रात में आवाज के साथ लाइट […]