राजेंद्र भंडारी, टनकपुर
रविवार को देर शाम 8 बजे आये तूफान के बाद सोमवार को लोग पानी के लिये तरसते नजर आए सुबह से ही हैंडपंपों पर लोगों की भीड़ नजर आयी और बिजली पर निर्भर कार्य जैसे फोटोस्टेट, आधार कार्ड, कंप्यूटर, ई रजिस्ट्रेशन आदि कार्य के लिये लोगों को यहाँ वहां भटकते देखा गया वही विधुत विभाग के अवर अभियंता प्रवेंद्र सिंह ने बताया कि आधी के कारण लगभग तीन किलोमीटर तेतीस केवी की लाइन लोहिया गेट के पास से टनकपुर की ओर छतिग्रस्त हो गई थी जिसे ठीक करने को लेकर विभाग के लाइन मेंन नरेंद्र, मदन चंद,ओर उनके विभाग के अवर अभियंता नरेन्द्र श्रीवास्तव साथ ही NHPC संयुक्त रूप से कार्य कर रहे थे. देर शाम लाइट सुचारू रूप से चालू हो गई.