उत्तराखंड

ग्रामीण बोले, किरोड़ा नाले से किसी सूरत में नहीं होने देंगे खनन

Share now

राजेंद्र भंडारी, टनकपुर

किरोडा नाले से खनन को लेकर आज एक खुली बैठक ग्राम थावलखेरा में आयोजित की गई थी जिसमें थावलखेरा ,नायकगोट गेडॉखालीओर उचोलिगोट के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया बैठक की अध्दयछता प्रधान सुन्दर सिंह और संचालन मांनबहादुर पाल ने किया बैठक में बोलते हुए मदन सिंह महर ने बताया कि खनन से जहां गड्डों के कारण आना जाना दूभर हो जायेगा वही पानी का लेबल कम होने पर गाँव के हैंडपंप ओर फसल पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा वही बैठक में बोलते हुए भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री नारायण सिंह महर ने कहा कि खनन माफिया फायदा उठाकर चले जायेंगे पर गांव का अहित होगा आज सरकार किरोडा में खनन करा रही है तो कल ओर नालो की भी बारी आएगी वही कैप्टन हयात सिंह ठुकराठि ने कहा कि खनन किसी सूरत में बर्दाश्त नही होगा सरकार कोई भी हथकंडे अपना ले पर ग्रामीण डरने वाले नही है बैठक में बोलते हुए कमला महेर ने कहा कि रोज उन जैसी माताएं अपने लाडली/ लाड़लो को स्कूल छोड़ने इसी रोखड़ को पार कर जाती है.

ग्रामीणों को समझाते एसडीएम अनिल कुमार

अतः खनन का तो कोई मतलब ही नही सभा को संबोधित करते हिन्दू जागरण मंच के नेता त्रिलोक बोहरा ने सबको जोश भर दिया और फायदे ओर नुकसान बताये जिसका जनता ने तालियों से स्वागत किया बैठक को पूर्व सैनिक पुष्कर दत्त जोसी,पुष्कर सिंह ,ब्लॉक संसद प्रतिनिधि नरेश साकारी ,जीत सिंह पूर्व प्रधान ओर अनेक लोगों ने अपने विचार रखे फिर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चन्याल द्वारा लोगों को समझाया गया. बताया गया कि सरकार ग्रामीण जनता के हितों को ध्यान रखती है और वो अपने माध्यम से जनभावनाओं से अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करा देंगे.

बैठक में कोतवाल अरुण कुमार वर्मा ग्रामीण पूर्व प्रधान सतीश पाण्डे,टिकेंद्र अवस्थीं,पूर्व प्रधान विपिन जोशी,शांति देवी, माया महर, गंगा देवी,हीरा देवी, कलावती देवी ,भीम सिंह, गिरिश सिंह, चंदन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरुषोत्तम जोशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *