कुरुक्षेत्र (ओहरी )
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने कहा कि थानेसर में वर्ष 2018-19 में लोक निर्माण विभाग की तरफ से करीब 33 किलोमीटर सड़कों का कार्य करने की मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है। इतना ही नहीं इस विधानसभा क्षेत्र में 36.13 किलोमीटर सड़कों का कार्य प्रगति पर है।
उपायुक्त डा. एसएस फुलिया ने बातचीत करते हुए बताया कि थानेसर विधानसभा क्षेत्र में कुल 247.31 किलोमीटर सड़के पड़ती है, जिनमें 18.85 किलोमीटर स्टेट हाईवे है और 20.47 किलोमीटर मुख्य सड़के है। इनमें से थानेसर विधानसभा में 178.23 किलोमीटर सड़के बिल्कुल ठीक है और 36.13 किलोमीटर सड़कों के कार्य प्रगति पर है। सरकार ने वर्ष 2018-19 में 32.95 किलोमीटर सड़को के कार्य को पूरा करने की मंजूरी दे दी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 1 नवम्बर 2014 से वर्ष 2018 तक 111.41 किलोमीटर सड़को की मुरम्मत और सुधारीकरण का कार्य किया गया। इन कार्यो पर सरकार की तरफ से 74 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया गया है। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 2018-19 में 12 सड़कों की मुरम्मत व सुधारीकरण, दो नए आरओबी, पिपली रोड़ मोहन नगर के आरओबी से रेलवे रोड़ पर सड़क उतारने की परियोजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाएंगे। वर्ष 2018-19 में 8 नए भवनों के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का निर्माण कार्य शुुरु किया जाएगा, जिस पर करीब 193 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ज्योतिसर में भी 31 करोड़ के बजट में से 7.85 करोड़ रुपए के कार्य प्रगति पर है और करीब 10 करोड़ के कार्यो के लिए टेंडर जारी कर दिए गए है।
उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2018-19 में पशु अस्पताल लुखी, द्रोणाचार्य स्टेडियम में आडोटोरियम ब्लाक, द्रोणाचार्य स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय हाकी स्टेडियम व सिंथेटिक ट्रैक, नया प्रशासनिक ब्लाक, पलवल में स्वर्ण जयंती स्टेडियम व एक गोदाम का निर्माण किया जाएगा। इन 8 प्रोजैक्ट पर करीब 52.50 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य तेजी पर
उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ 2018-19 में 15 सड़कों की मुरम्मत और सुधारीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है। इसके अलावा 100 बैड का एलएनजेपी अस्पताल,श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक कालेज का भवन का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।