राजेंद्र भंडारी, चंपावत
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 1।6।2018 को प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में खटकना पुल से मुख्य बाजार चम्पावत, शान्त बाजार, जी आई सी, माली होकर छतार तक डबल हेल्मट डबल सुरक्षा के तहत एक बाइक रैली निकाली गई।
पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल द्वारा खटकना पुल में हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में निवर्तमान नगरपालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री अमरनाथ सक्टा, ब्यापारी विजय वर्मा जी और अन्य व्यापारी बन्धु, डिग्री कालेज चम्पावत के अध्यक्ष नानू भाई और छात्र छात्राओं, यातायात, कोतवाली और पुलिस लाइन के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभा कर रैली का सफल आयोजन किया गया।