थाम कर बादलों का काफिला
मन हुआ छुप जाऊं मैं उनके तले
देख लूंगा ओट से उस चांद को
मखमली सी चांदनी बिखेरते
कहते हो तुम लुकाछिपी क्या खेल है ?
शोभता है क्या तुम्हें ये खेलना
मिलो जीवन के यथार्थ से
समझो क्या है जगत की वेदना
सुनो ! बात तुमने है कही सही
ख्वाब का आंचल पकड़ करके हमें
जिंदगी को न कभी है तोलना
खुद के ख्वाबों में कभी करनी नहीं
परिजनों के सुख-दुख की अवहेलना
पर तुम ही कहो ये भी कोई बात है?
स्वप्न देखा है जिसने नहीं
कल्पना की उड़ान पर जो न उड़ा
दूसरों का दर्द समझेगा क्या भला ?
जिसके मन-मस्तिष्क से मर गई संवेदना !
सो निर्भय हो के ऊंचे तुम उड़ो
सपनों की चांदनी को तुम चखो
पर लौटना तो, पांव धरातल पर हों खड़े
है करना अब हम सबको यही जतन
जीवन में कैसे हो इनका संतुलन.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowहोली ,दीवाली, दशहरा व अन्य केवल रंगों के खेलने व आतिशबाजी के त्यौहार ही नहीं है,अपितु दिलों का रंगना,मिलना इसमें परमआवश्यक है।रंगों के बहने के साथ ही मन का मैल बहना भी बहुत आवश्यक है ,तभी होली की सार्थकता है और दीपावली पर जाकर मिलना ,उनके हाथ से मीठा खाना, साथ हंसना बोलना ही […]
Share nowइतिहास इस बात का साक्षी है कि देश, धर्म और समाज की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वालों के मन पर ऐसे संस्कार उनकी माताओं ने ही डाले हैं। भारत के स्वाधीनता संग्राम में हंसते हुए फांसी चढ़ने वाले वीरों में भगतसिंह का नाम प्रमुख है। उस वीर की माता थीं श्रीमती विद्यावती […]
Share nowजहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है, वह कश्मीर हमारा है वह लद्दाख हमारा है..! ” तोड़ के परमिट सिस्टम की, जिद पर जनसंघी हुआ अटल, कहा अटल दुनिया को बताओ एक निशान ही होगा अटल, चले अटल चलते ही गए और अब कश्मीर हमारा है, वह कश्मीर हमारा है वह लद्दाख हमारा […]