बिहार

एक माह में बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो करूंगा आमरण अनशन : नूर आलम

Share now

गोगरी : प्रखंड की बिजली व्यवस्था दिन ब दिन बदतर होती जा रही है. बार-बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार करने को तैयार नहीं हैं. इसके विरोध में मोर्चा खोलते हुए गोगरी प्रखंड के सरपंच संघ के सचिव नूर आलम ने एक माह के भीतर व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी है. इस संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र लिखा है.


इसमें नूर आलम ने कहा कि बिजली विभाग को पत्र भेजने के वावजूद भी अबतक गोगरी अनुमंडल में समय पर बिजली आपूर्ति नहीं रहने का हम विरोध करते हैं. अगर एक माह के अंदर बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो आमरण अनशन पर बैठेंगे के संबंध में।बिजली विभाग के विरुद्ध दिनांक 22/06 /2018 कोपत्र लिखा था जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही साथ रमजान का पवित्र महीने में रोजेदार रोजा पर रहते हैं। जिसे बिजली नियमित नहीं मिलने के कारण परेशानी होती है। बिजली विभाग के अधिकारी रामश्रय सिंह के अनुरोध प एक माह का समय दिया गया है। उन्होंने हमसे एक माह के अंदरबिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एक माह यानि 30 जून तक का समय मांगा है जिसपर नूर आलम ने समय दे दिया है। साथ ही साथ कार्यालय के पत्रांक संख्या 510/18-दिनांक 22/05 /2018 को सहायक विद्युत अभियंता विभाग विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल गोगरी एवं प्रतिलिपि में कार्यपालक अभियंता विद्युत अवर प्रमण्डल खगड़िया को पत्र भेजने के वावजूद भी ससमय कार्रवाई नहीं किया गया। एक माह के अंदर गोगरी अनुमंडल को नियमित बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की जाती हैं तो दिनांक 01/07/2018 समय 11 बजे दिन से जमालपुर के बघवा चौक पर सटे पूरब से आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जबाबदेही बिजली विभाग की होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *