बिहार

हवा हवाई हुई हवाई सेवा, बिहार में नहीं हुआ कोई विकास : कीर्ति आजाद

Share now

दरभंगा: दरभंगा के सांसद और बीजेपी से निलंबित नेता कीर्ति आज़ाद ने केंद्र के बाद अब बिहार सरकार पर हमला बोला है। शनिवार को दरभंगा में कीर्ति ने कहा कि बिहार में विकास का सिर्फ झूठा प्रचार किया जाता है जबकि असल में बिहार में कोई विकास का काम नहीं हो रहा।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगाते हुए कीर्ति ने कहा कि सस्ती लोकप्रियता और वाहवाही लूटने के लिए ये लोग झूठे प्रपंच और प्रचार करते है। बिना नाम लिए कीर्ति ने नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता संजय झा को चिरकुट और जमानत जब्त नेता जैसे शब्दों से सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना जमीनी हकीकत के जाने झूठे प्रचार करते हैं कि पूरे बिहार में विकास हो रहा है और दरभंगा में विकास नहीं हो रहा है।उन्होंने उदहारण देते हुए कहा की बिहार में कही विकास नहीं हो रहा है। दरभंगा से जल्द शुरू होने वाले हवाई यात्रा उड़ान पर भी प्रशचिन्ह खड़ा करते हये कीर्ति ने कहा कि पूरे बिहार भर में कहीं एक जगह से भी एयरपोर्ट शुरू हो पाई है क्या।पटना के अलावा बिहार में बीते 5 सालों में कहीं भी एक भी एयरपोर्ट की नींव नहीं पड़ी। इसकी मुख्य वजह जमीन का अधिग्रहण नहीं होना और उसका गजट नहीं होना है। उन प्रोजेक्टस पर पैसा नहीं आना उस पर डीपीआर नहीं बनना सरकार की नाकामी है।सांसद ने कहा कि आज कुछ जमानत जब्त नेता प्रचार कर रहे हैं कि हमने उड़ान सेवा शुरू करवाने की पहल की लेकिन सच ये है कि जब हम मिथलांचल और बिहार के बहुत सारे नेता साथ मिलकर 2014 में ही प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के पास गए थे तो हमने हवाई सेवा शुरू करवाने की बात रखी थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *