हरियाणा

 शातिर महिला चोरों को किया गिरफ्तार

Share now

सोहना, संजय राघव
लालच बुरी बला है एक बार देखने को मिले जहां सात महीने पहले एक महिला ने ज्वेलर्स की दुकान से एक हरियाणा पुलिस के कर्मचारी को 40000 रुपये का चूना लगाया था lदोबारा सात महीने बाद आरोपी महिला उसी दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए पहुँची l लेकिन इस बार दुकानदार ने महिलाओं को पुलिस के हवाले कर दियाl पुलिस ने इस मामले में दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर 40000 रुपये की रिकवरी की वह उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया
जानकारी के अनुसार 1 दिसंबर 2017 को हरियाणा पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल अपनी पत्नी के साथ सोहना में स्थित धर्म ज्वेलर्स के पास जेवरात खरीदने गया lउस समय उसके बैग में 40000 रुपये नगद पड़े हुए थे lइस दौरान वहां मौजूद एक महिला ने चालाकी से 40000 रुपये निकाल लिए lमहिला की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईl इसके बाद करीब 7 महीने बाद एक बार फिर महिला सोहना में स्थित धर्म ज्वेलर्स की दुकान पर आई व दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में दुकान में गई lलेकिन इस बार दुकानदार ने चालाकी से काम लिया यह सोहना पुलिस को सूचित कर दिया पुलिस ने मौके पर जाकर दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया lएक महिला की पहचान अनीता जिला फरीदाबाद गांव अटेरना के रूप में हुई है l वहीं दूसरी महिला की इसी गांव की बताई जा रही हैl
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे 40000 रुपये की रिकवरी कर ली गई है व आरोपियों को भौंडसी जेल भेज दिया गया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *