रेलवे प्रशासन ने सोमवार को रेलवे की जमीन पर बनी हुई 40 से ज्यादा झुग्गियां ढहा दी। इस कार्रवाई के दौरान झुग्गियों में रहने वाले लोग अधिकारियों के हाथ पांव जोड़ते रहे मगर रेलवे पुलिस बल ने पूरी कार्रवाई करने के बाद ही चैन की सांस ली। वहीं इस कार्रवाई से आहत जन संघर्ष मंच ने उपायुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने की घोषणा कर दी है।
रेलवे पुलिस बल के थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि रेलवे की जमीन पर झुग्गियां बनाकर रह रहे लोगों को 15 दिन पहले ही नोटिस देकर जगह खाली करने के आदेश दे दिए थे। मगर झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने झुग्गियां खाली नहीं की। इसके चलते सोमवार को रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर जेसीबी के जरिए झुग्गियों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई को शांतिपूर्ण ढंग से अमलीजामा पहनाया गया। उन्होंने बताया कि यह उच्चाधिकारियों के आदेश थे, जिसकी अनुपालना की गई है। वहीं जन संघर्ष मंच की जिला उपाध्यक्ष उषा कुमारी ने बताया कि उपायुक्त कार्यालय के सामने मंच ने झुग्गी में रहने वालों की आवाज उठाई थी। मगर अधिकारियों ने एक न सुनी और बसी हुई झुग्गियों को तहस-नहस करके रख दिया। उषा कुमारी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार लोगों को पक्का घर देने का सपना दिखा रही है और दूसरी तरफ 40 से ज्यादा बसे बसाए परिवारों को खुले आसमान के नीचे लाकर खड़ा कर दिया गया है। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं केवल नाम की हैं जो असली में इसके हकदार हैं उन तक वह पहुंचती ही नहीं।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
Share nowकुरुक्षेत्र, ओहरी सिख राज की पहली राजधानी किला लौहगढ़ परियोजना को शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जाएगा। गुरुद्वारा साहिब के भवन में जल्द ही पत्थर लगाने और चारदिवारी कर दी जाएगी। यह जानकारी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर के वरिष्ठ उपप्रधान रघुजीत सिंह विर्क ने दी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ उपप्रधान […]
Share nowसोहना, संजय राघव सोहना में एक दबंग युवक के सामने बदमाशों के हौसले पस्त होते दिखाई दिए जहां हिम्मत दिखाकर युवक ने बदमाशो का पीछा करके उसे पकड़ लिया ।हालांकि बदमाश ने उसके ऊपर गोली भी चला दी । लेकिन इसकी भी परवाह नहीं करते युवक की हिम्मत के सामने बदमाश को पस्त होना […]
Share nowकुरुक्षेत्र , ओहरी श्री कृष्ण कृपा गऊशाला एवं सेवा समिति द्वारा पूज्य गुरुदेव महामण्डलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज के निर्देशानुसार पुरूषोत्तम मास में आयोजित किये जा रहे गीता पाठ के सिलसिले में आज न्यू लक्ष्मण कॉलोनी में मंगतराम मैहता के निवास स्थान पर गीता पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। […]