बिहार

करेह नदी का जलस्तर बढ़ा, सहमे ग्रामीण

Share now

आज़ाद इदरीसी, हसनपुर

बिथान प्रखंड अंतर्गत चिरोटना गांव मस्जिद के पास करेह नदी में अत्यधिक जलस्तर बढ़ने व मिट्टी का कटाव होने के कारण बांध के अंदर झोपड़ीनुमा व फूस की दर्जनों घर नदी में बह गया. जिससे ग्रामीणों में दहसत ब्याप्त हैं,बताते चले कि चिरोटना गांव के मदरसा के पास बांध के अंदर दर्जनों घर करेह नदी में अत्यधिक जल बढ़ने से मिट्टी कटाव कारण नदी में समा गया जिससे पिछले दस दिनों से लोग पलायन कर वाटरवेज तटबंध पर शरण लिए हुए है वही दूसरी ओर प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई हैं,मिट्टी का कटाव जारी हैं,प्रशासन पिछले दिनों बोरे में मिट्टी भरकर कुछ जगहों पर देकर खानापूर्ति कर लिया गया, मिट्टी का कटाव बड़े पैमाने पर चालू हैं, पर प्रशासन की ओर से कोई पहल नही हो रही हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है इस संबंध में बात करने पर युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष आतिफ अमीन ने बताया कि प्रशासन मूकदर्शक बनकर देख रही है जनता परेशान है, यहां पर कटाव दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी जाहिर हो रही है, मैं स्थानीय पदाधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया था, लेकिन मेरे बातों पर थोड़ा सा भी ध्यान नहीं दिया गया,समय रहते अगर मिट्टी कटाव पर काबू नहीं किया गया तो बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *