झारखण्ड

कसमार : जमीन विवाद में अधेड़ को मार डाला

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, कसमार/ बोकारो थर्मल
कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतु पंचायत के हंसलता गांव के गट्टीगढ़ा टोला में गुरुवार सुबह जमीन विवाद में सहदेव महतो (55 वर्ष) को उसके गांव के ही कुछ ग्रामीणों ने पीट पीटकर मार डाला। जानकारी के अनुसार गट्टीगढ़ा निवासी सहदेव महतो और इसी गाँव के रतन महतो, गोपाल महतो और तांबा महतो के बीच कई वर्षो से घर के पास ही स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।

गुरुवार सुबह सहदेव महतो की जमीन पर रतन महतो, गोपाल महतो , शंकर महतो व नकुल महतो ने हल-बैल ले जाकर खेत पर मकई के लिए जुताई शुरू कर दी। इसपर सहदेव ने इसका विरोध किया। इसी बीच विपक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने बताया, कई सालों से हमलोगों द्वारा खेती की जा रही है, लेकिन गुरुवार को अचानक इन लोगों ने जमीन को अपना बताकर जुताई शुरू कर दी। इसका विरोध किया, तो इन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे सहदेव खेत में ही जख्मी हालत में बेहोश हो गये। बेहोशी की हालत में सहदेव महतो को परिजनों ने सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने इन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर कसमार पुलिस गट्टीगढ़ा गांव पहुंची। घटना के बाद मृतक के परिजनों से बोकारो सेक्टर चार थाना पुलिस ने फर्दबयान लिया है। इधर समाचार लिखे जाने तक कसमार पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में जुटी थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *