झारखण्ड

गोमिया के मजदूर कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप, हाहाकार

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग कोलियरी के स्वांग साऊथ पंचायत के न्यू माइनर्स मजदूर कॉलोनी में बीते 15 दिनों से पेय जल की विकराल समस्या उत्पन्न हो गया है। 15 दिनों से पाइप लाइन में गड़बड़ी के कारण लगभग 2000 हजार की आबादी पानी के लिए तरस रहे है।

आवासीय कॉलोनियों में निवास करने वाले मजदूर बताते है कि सिविल विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लापरवाही के वजह से यहाँ रहने वालों का जीवन नरकीय हो गया है। लोगों का कहना है कि हालात यह है,की नित्य क्रिया के लिए भी पानी के अभाव में आवासीय परिसर के महिला पुरुषों को खदान ,और नदी किनारे जाना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नहाने के लिए भी महिलाओं और यवतियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हर दो दिन पर सात सो रुपए देकर एक टेंकर से पानी खरीद कर काम चलना पड़ रहा है। साथ ही कुआँ और चापानल से पानी भर कर किसी प्रकार रोजमर्रा के कार्य करना पड़ रहा है। तीन चार किमी की दुरी तय कर लोग स्नान और कपड़ा साफ करने दूर जाना पड़ रहा है। कई बार इसकी सूचना स्थानीय प्रबन्धन सहित असैनिक अभियंता को दी है,पर परिणाम ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ साबित हो रही है।इधर ग्रामीणों और मजदूरों के आग्रह पर पंचायत के मुखिया धनन्जय सिंह ने इस समन्ध में असैनिक अभियंता संजय सिंह,से बात कर अविलवं पाइप लाइन में सुधार क्र पानी सप्लाई सुचारू रूप से करने की बात कही है,मुखिया श्री सिंह ने बताया कि बिभगीय लापरवाही के कारण मेहनत कस मजदूर सफर कर रहे है,और पिने के पानी को तरस रहे है,उन्होंने कहा कि असैनिक बिभग के अधिकारियो का लापरवाही का नतीजा है कि 15 दिनों से पये जलापूर्ति बाधित है,और सेकड़ो लोग परेशान है,
वही विभाग के असैनिक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि पानी सप्लाई सभी जगहों पर सुचारू चल रहा है,कुछ स्थानों पर पाइप लाइन कुछ त्रुटी है,जिसके वजह से कही कही थोड़ी बहुत दिक्कत है,तुरन्त ठीक करा लिया जएगा और पानी सप्लाई की जायेगी,
कया कल्प से लाखों का पाइप लाइन बिछा के सोभा की वस्तु बना कर रख दिया गया है,पुरे क्षेत्र में लाखों का पाइप लाइन बिछाने के बाद भी स्थिति काफी दुःखद और शर्मनाक है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *