झारखण्ड

डॉ. लंबोदर महतो ने जीवोदया का किया शुभारंभ, माहेर के कार्यों की सराहना की

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, गोमिया/बोकारो थर्मल 
गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत खंभरा पंचायत के कस्वागढ़ गांव में रविवार को जीवोदाय घर का उद्घटान आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी रहे डॉ. लंबोदर महतो और कार्यपलक दण्डाधिकारी टुड्डू दिलीप ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मौजूद लोगों के बीच सामाजिक संगठन माहेर द्वारा जीवोदया के संचालन की सराहना की और कहा कि माहेर द्वारा बेसहारा गरीब बच्चों एवं महिलाओं के हित में काम किया जा रहा है और इस संस्था को जब भी जिस वक्त भी मेरी आवश्यकता होगी , मैं ऐसे कामों के लिए सहयोगी व सहभागी बनकर चलाऊंगा। समाज से परिष्कृत और विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहे बच्चों और महिलाओं के लिए यह संस्था काम कर रहा है,जो सराहनीय के साथ- साथ प्रशंसनीय भी है ।इस संस्था के द्वारा स्वयं सहायता समूह चलाई जा रही है और महिलाओं के सशक्तिकरण के हित में भी काम किया जा रहा है। उन्होंने संस्था की अध्यक्ष सिस्टर हीरा बेगम मुल्ला व 130 सामाजिक सेवाओं के लिए पुरस्कार प्राप्त करने वाली साथ ही साथ तत्कालीन राष्ट्रपति से नारी शक्ति पुरुस्कार सम्मानित होने वाली संस्था के सचिव सिस्टर लूसी कोरियन के कार्यों की सराहना की। समारोह में तेनुघाट अनुमंडल के कार्यपालक दंडाधिकारी दिलीप टूटू, डॉ जितेंद्र, डॉ निकोला पवार, डॉ. फादर फ्रांसिस डीसा, डॉ. प्रदीप शर्मा, फ्रांसिस डिसूजा, छाया डिसूजा, मे र्सी मेन डोंसा, मुखिया व उप मुखिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे । कार्यक्रम में झारखण्ड के विभिन्न स्थानों से आये माहेर के बच्चो बच्चीयों द्वारा रंगारंग कर्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *