पंजाब

बेकार गया सुशील तिवारी का संघर्ष, न नेताओं ने सुनी न अफसर जागे, बारिश में बह गई व्यवस्था

Share now

जालंधर : युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष एवं युवा नेता सुशील तिवारी पिछले साल से नार्थ विधानसभा हलके के फोकल पॉइंट चौक में बने ड्रेन सिस्टम का मामला पूरे जोर शोर से लगातार उठा रहे हैं. आप को बताते हैं कि फोकल पॉइंट चोक में बने ड्रेन का मामला है क्या. इस चौक में नैशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया की तरफ से ड्रेन सिस्टम बना गया था और यह सिस्टम पिछले 5 सालों से भी अधिक समय से बना हुआ है. हाईवे पर जितना भी पानी सड़क पर खड़ा होता उसे निकालने के लिए वह सारा पानी ड्रेन सिस्टम में छोड़ देते हैं मगर खास बात यह है कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ड्रेन सिस्टम तो बना दिया मगर उसको ना तो किसी सीवरेज के साथ जोड़ा गया ना ही किसी नाले में उस पानी को छोड़ने के लिए कोई काम किया । मगर सवाल यह उठता है कि नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जनता के पैसे को क्यों बर्बाद किया? ड्रेन सिस्टम बनाया मगर पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया और बरसात के मौसम में नेशनल हाइवे की सड़कें नदी का रूप धारण कर लेती हैं। इसी समस्या को लेकर युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी के अध्यक्ष एवं युवा नेता सुशील तिवारी ने नैशनल हाईवे ऑथरिटी ऑफ़ इंडिया के दफ़्तर अंबाला में इसकी शिकायत की। उसके बाद उन्होंने हलके के विधायक बावा हैनरी , सांसद संतोख सिंह चौधरी को जाकर इस समस्या के बारे में बताया और उन्होंने इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने का अस्वासन दिया । जिसके बाद तिवारी के प्रयासों से विधायक बावा हैनरी, सांसद संतोख सिंह चौधरी ने मौके का जायजा भी लिया. मौके पर नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कई बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. उन्हें समस्या को जल्द हल करने को कहा । मगर दो महीने बाद जब सांसद ,विधायक के दौरे बाद भी नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने समस्या को हल नहीं किया तब तिवारी ने जालंधर के डी सी वरिंदर शर्मा , एस डी एम को भी इस समस्या के बारे में शिकायत की मगर उसके बाद भी जब समस्या हल नहीं हुई तब तिवारी डीसी दफ़्तर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गये. जिसके बाद मौके पर एसडीएम राजीव वर्मा ने उनको जूस पिलाकर भूख हड़ताल खत्म करवाई और फोकल पॉइंट मेंं लगे ड्रेन सिस्टम के कूड़े के ढेर को साफ करने का निर्देश दिया. उसके बाद वहां साफ सफाई कार्रवाई गईं मगर उसके बाद भी नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पानी निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया जिसके चलते आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. फिर तिवारी फोकल पॉइंट चौक में बने ड्रेन सिस्टम के पास पड़े कूड़े को एक निजी रेहड़ी पर लादकर उस कूड़े वाली रेहड़ी को सांसद के घर के बाहर ले गए और वह वहाँ खुद धरना लगा कर बैठ गये. जिसके बाद मौके पर पहुँचे कई पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन देकर वह से कूड़े की रेहड़ी हटवाई मगर अभी तक सांसद, विधायक ने इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया । एक साल बीत जाने के बाद भी समस्या जैसी की तैसी है. रविवार को हुई बारिश ने फिर एक बार अफसरों की पोल खोल दी है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *