पंजाब

पौधे लगाकर सुशील तिवारी ने दोस्तों के साथ मनाया फ्रेंडशिप डे

Share now

जालंधर : आज जालंधर नार्थ विधानसभा क्षेत्र के ढन मोहल्ला में कपूर हैल्पिंग हैंड्स की तरफ़ फ्रेंडशिप डे को पौधा लगाओ डे के तरीके से मनाया गया और बाढ़ रहे प्रदूषण के कारण पौधे लगाया गया। इस कायर्क्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रधान मनु कपूर ने किया ।

इस कायर्क्रम में युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था के अध्यक्ष एंव युवा नेता सुशील तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । इस मौके पर सुशील तिवारी ने कहा पेड़ हमारे जीवन में भोजन और पानी की तरह ही महत्वपूर्ण हैं। पेड़ के बिना जीवन बहुत कठिन बन जायेगा या हम कह सकते हैं कि जीवन खत्म हो जायेगा क्योंकि हमें स्वस्थ और समृद्ध जीवन देने में पेड़ का बहुत मुख्य पहलू है। आज के दिनों में पेड़ बचाओ महत्वपूर्ण सामाजिक जागरुकता है और शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थी के जीवन में जोड़ा गया है। आमतौर पर इस विषय को विद्यार्थियों को कक्षा में चर्चा के लिये या स्कूली परीक्षा अथवा अन्य प्रतियोगिता में दिया जाता हैं । इस मौके पर संस्था के प्रधान मनु कपूर ने कहा हमें अपने जीवन में पेड़ के महत्व को समझना चाहिये और जीवन को बचाने के लिये, धरती पर पर्यावरण को बचाने के लिये और पृथ्वी को हरित पृथ्वी बनाने के लिये पेड़ों को बचाने के लिये अपना सबसे बेहतर प्रयास करना चाहिये। पेड़ सोने की तरह मूल्यवान है इसी वजह से इन्हें धरती पर “हरा सोना” कहा जाता है। संपत्ति के साथ ही हमारी सेहत का ये वास्तविक स्रोत हैं क्योंकि ये ऑक्सीजन, ठंडी हवा, फल, मसाले, सब्जी, दवा, पानी, लड़की, फर्नीचर, छाया, जलाने के लिये ईंधन, घर, जानवरों के लिये चारा आदि बहुत कुछ उपयोगी देता है। पेड़ सभी CO2 उपभोग करता है, जहरीले गैसों से हवा को ताजा करता है और हमें वायु प्रदूषण से बचाता है। इस मौके युवा नेता सुशील तिवारी , मनु कपूर अखिल ,सारण ,जतिन ,अभय ,आम ,आशु , भारत , गांधी , तानिष ,शिवम चौहान आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *