यूपी

राम मंदिर निर्माण में अब देर नहीं होनी चाहिए, संसद में प्रस्ताव लाकर भी बना सकते हैं मंदिर : डिप्टी सीएम

Share now

एके सिंह, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा है कि अब राम मंदिर के निर्माण में देरी नहीं की जानी चाहिए| इसके लिए उन्होंने तीन विकल्प सुझाए हैं| पहला विकल्प सुप्रीम कोर्ट का फैसला है तो दूसरा विकल्प सहमति और बातचीत से हल निकालना है| तीसरे विकल्प के रूप में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि संसद में प्रस्ताव लाकर भी राम मंदिर का निर्माण किया जा सकता है| इसलिए अब इस में देरी नहीं की जानी चाहिए|


उन्होंने कहा कि हर रास्ता खुला हुआ है और उम्मीद है कि जल्द ही सभी बाधाओं को दूर कर दिया जाएगा| मौर्य ने कहा कि लोगों को विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द ही आ जाएगा और राम मंदिर निर्माण में बाधाओं को हटा दिया जाएगा| निर्णय जल्द ही आएगा या फिर बातचीत के जरिए इसका समाधान निकाला जाएगा| साथ ही संसद में कानून पास करने का तीसरा विकल्प भी खुला हुआ है|
उन्होंने कहा कि राम भक्तों और साधु संतों की मांग है कि मंदिर का निर्माण जल्द ही किया जाना चाहिए| आप हमें जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं उसमें राम मंदिर निर्माण में देरी नहीं की जानी चाहिए| उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की मांग उठती रही और कोई रास्ता नहीं निकलता है तो केंद्र अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संसद मैं कानून पास करने का मार्ग भी चुन सकता है| उन्होंने कहा कि वर्तमान में संसद में हमारे पास पर्याप्त ताकत नहीं है| अगर हम लोग सभा में प्रस्ताव लाते भी हैं तो भी राज्यसभा में निश्चित रूप से यह प्रस्ताव पास नहीं होगा| उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारे पास पूरी ताकत होगी उस दिन उस ताकत का सही उपयोग जरूर होगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *