शिव जैमिनी, जालंधर
भारतीय जीवन बीमा निगम जालंधर मंडल की 62 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज बीमा सप्ताह के तहत स्थानीय नेहरू गार्डन स्कूल में ड्राइंग पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में आयोजित इन मुकाबलों में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया| समारोह की अध्यक्षता जालंधर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक गणेशलाल ने की|
इस मौके पर विभिन्न छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही उनके साथ आए शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया| प्रतियोगिताओं में कुल 10 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया| इस मौके पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक गणेशलाल में मौजूद छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को 62 वी वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं और जीवन बीमा के महत्व के बारे में भी बताया|
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की प्रथम विजेता टीम सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड जालंधर रही| दूसरा स्थान लायलपुर खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज नकोदर रोड जालंधर ने हासिल किया| वही तीसरा स्थान गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाडोवाली रोड जालंधर ने हासिल किया| विजेता टीमों को आगामी 7 सितंबर को लाजपत नगर स्थित रेड क्रॉस भवन में एक सांस्कृतिक समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा|