देश

नावाडीह प्रखंड को ओडीएफ करना हम सबकी जिम्मेदारी : पूनम

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बोकारो स्वच्छ सेवा के तहत शनिवार को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन स्थानीय बहुदेशीय भवन में प्रमुख पुनम देवी की अध्यक्षता में किया गया , जिसमें प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रखंड के रोजगार सेवक, पंचायत सेवकों ने भाग लिया
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि इस नावाडीह प्रखंड को ओडीएफ घोषित करने के लिये हम सबकी जिम्मेदारी है खुले में शौच करने से महिलाओ को जहां शर्मिदगी महसूस करती है वही गांव में कई तरह की बिमारियां भी होती है सरकार गरीबो के लिए शौचालय निर्माण पर बारह हजार की राशि प्रदान करती है. हमें कडी मेहनत कर गांवों में जागरूकता लाकर शौचालय का प्रयोग करने पर जोर देना होगा तभी अभियान शत प्रतिशत सफल हो सकेगा।

रेप की शिकार लड़कियां थाने में बैठीं आमरण अनशन पर, सुनाई खौफनाक दास्तान, देखें लाइव वीडियो… – India Time 24 https://indiatime24.com/2018/09/15/two-rape-victims-start-hunger-strike/#.W5zds4uPSCI.whatsapp

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाष चन्द्र दास ने कहा कि भारत सरकार के आदेशानुसार चलाऐ जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव कसबो से लेकर पंचायत से प्रखंड तक को हमें अगामी ३० सितंबर तक पुरे नावाडीह प्रखंड को ओडीएफ घोषित करना है इसलिए तमाम पंचायत प्रतिनिधि जल सहिया प्रखंड के अधिकारी लग कर इस प्रखंड को शौचालय मुक्त प्रखंड बनाना है इसलिए आप सबकी सहयोग कि जरूरत है ताकि आपके सहयोग से इस प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया जा सकें उन्होंने कहा है कि पुरे जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिये 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक प्रखंड के सभी पंचायत को ओडीएफ घोषित किये जाने के लिये हर पंचायत को शौचालय मुक्त करना होगा इसके लिये पुरा जोर शोर से लगने कि जरूरत है।इससे पूर्व प्रमुख ,बीडीओ एवं मुखियाओ ने प्रखंड परिसर में सफाई अभियान की शुरूवात कर प्रखंड के हर पंचायत में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस अवसर पर बीस सुत्री अध्यक्ष रणविजय सिंह ,सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो , बीईईओ बीपी मोदी , डा० सरोज कुमारी, पंचायत सेवक भुनेश्वर तुरी, मिथलेश पाण्डेय तुलाराम मोदी ,अरुण कुमार महतो, रोजगार सेवक दिगम्बर महतो, उमेश कुमार तूरी, प्रभात कुमार ,कुणाल गौरव ,ललित कुमार, के अलावे मुखिया सघं के जिला महामंत्री गौरीशंकर महतो प्रखंड अध्यक्ष रामपुकार प्रसाद योगेन्द्र कुमार रंजन ,सुरेश महतो मानस तुरी, कमरुल अंसारी, रीना देवी, सुखमती देवी , लालजी प्रसाद, भेखलाल महतो, कौशल्या देवी नंदलाल नायक, जयनाथ महतो आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *