पंजाब

आफत की बारिश ने छीन ली छत, बाल-बाल बचा परिवार, न विधायक पहुंचे न अफसर

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
जालंधर में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत का सबब तो बनी ही थी आशियाने भी उजाड़ने लगी है| ताजा मामला अर्जुन नगर इलाके का है| ऑटो चलाने वाला सुरेंद्र कुमार यहां 953 नंबर मकान में अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ गुजर बसर करता था| लेकिन तेज बरसात में उसके घर की छत ही उजाड़ डाली।


कल हुई तेज बारिश में उसके घर की छत पूरी तरह से ढह गई और उसका परिवार बाल-बाल बच गया| पीड़ित परिवार के मुताबिक वह घर में बैठे हुए थे तभी अचानक से उन्हें एहसास हुआ की छत गिरने लगी है| हल्का सा आभास होते ही पूरा परिवार घर से बाहर निकल कर भाग गया और अपनी जान बचाई| इसके बाद छत पूरी तरह से गिर गई|

हैरानी की बात तो यह है कि सुरेंद्र की छत गिरने का समाचार मिलने के बाद ना तो नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ना ही कोई जनप्रतिनिधि नजर आया| पुलिस ने भी अपनी तरफ से कोई कार्यवाही फिलहाल नहीं की है| ऐसी में सुरेंद्र कुमार को मुआवजा मिलने की आज की नजर नहीं आ रही है| सुरेंद्र ने कहा कि बड़ी मुश्किल से ऑटो चला कर वह अपने घर का गुजर-बसर करता है अब छत बनाना उसके लिए बहुत मुश्किल है| उसने स्थानीय विधायक और स्थानीय परिषद प्रिंस से मदद की गुहार लगाई है| साथ ही जिला प्रशासन से उसे आपदा राहत कोष से मुआवजा देने की भी मांग की है ताकि वह अपने उजड़े हुए घर को फिर से बना सके|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *