यूपी

20 अक्टूबर तक रजिस्ट्री नहीं कराई तो बिल्डर्स और प्रमोटर्स पर दर्ज होगी एफआईआर : जिलाधिकारी

Share now

नीरज सिसौदिया, गाजियाबाद
खरीदारों को फ्लैटों का कब्जा देने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं कराने वाले बिल्डर्स और प्रमोटर्स के खिलाफ जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है| जिलाधिकारी मैं ऐसे बिल्डर्स और प्रमोटर्स को 20 अक्टूबर तक का अल्टीमेटम दिया है| अगर 20 अक्टूबर तक इन बिल्डर्स व प्रमोटर्स ने फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं करवाई तो इनके खिलाफ कानून के अनुसार एफ आई आर दर्ज की जाएगी| यह निर्देश जिलाधिकारी ने बिल्डर्स और प्रमोटर्स की बैठक के दौरान दिए|
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में बिल्डर्स की एक बैठक हुई जिसमें अपर जिलाधिकारी सहायक आयुक्त स्टांप और सभी उपनिबंधक उपस्थित थे| बैठक के दौरान उपनिबंधक ओं ने जिलाधिकारी को बताया कि भौतिक सत्यापन करने पर यह सामने आया है कि जिले में कई बिल्डर्स और प्रमोटर्स ऐसे हैं जिन्होंने खरीदारों को उनके फ्लैटों का कब्जा तो दे दिया है लेकिन रजिस्ट्री अभी तक नहीं करवाई है जिससे सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है| इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन बिल्डर्स और प्रमोटर्स द्वारा खरीदारों को फ्लैट का कब्जा दिया जा चुका है और उन्होंने फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं करवाई है ऐसे बिल्डर्स और प्रमोटर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया जाए| साथ ही 20 अक्टूबर तक यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स रजिस्ट्री करवा लें अगर तय सीमा के दौरान कोई बिल्डर या प्रमोटर रजिस्ट्री नहीं कराता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी| साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है|

वहीं, बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी सुनील सिंह ने बिल्डर्स से कहा कि वह जो भी काम करें वैध करें और यदि नियमानुसार रजिस्ट्री नहीं करवाई जाती है तो उनका पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा| जिलाधिकारी ने कहा कि जो बिल्डर्स और प्रमोटर्स बैठक में अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने सब रजिस्ट्रार को सबूतों के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *