झारखण्ड

सजा नवदुर्गा का दरबार, दर्शन को लगी भक्तों की कतार, देखें कितनी भव्य हैं मां की प्रतिमाएं…

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल में बुधवार को स्थानीय सभी तीनों दुर्गा पूजा पंडालों क्रमशः पंच मंदिर,ऑफिसर्स क्लब,सीसीएल फेज दो के पट को खोल दिये गये।इसके पूर्व बेलबरन पूजा के बाद महाठी को ही स्थानीय बोकारो क्लब पूजा पंडाल के पट लोगों के दर्शनार्थ खोल दिये गये थे।बोकारो क्लब पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा आरंभ से ही बंगाली रीति एवं रिवाज से किये जाने का प्रचलन है।

बोकारो क्लब पूजा पंडाल के पट का उदघाटन क्लब के अध्यक्ष आरएस पांडेय,उपाध्यक्ष डीएन प्रसाद,सचिव अरिजीत देवनाथ,सहित अरविंद शर्मा,प्रमोद सिंह,पीके समादार,विनय सिन्हा,डीके कर आदि के द्वारा किया गया।मंगलवार को स्थानीय पंच मंदिर में अध्यक्ष हंसराज प्रसाद,सचिव कृण मुरारी,कोाध्यक्ष आलोक कुमार गिरी,परमात्मा दीक्षित सहित कुमार नीरज,सदन सिंह आदि के द्वारा किया गया।ऑफिसर्स क्लब में पट का उदघाटन प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार के द्वारा किया गया।सीसीएल फेज दो में प्रबंधक शंभूनाथ के द्वारा पट का उदघाटन किया गया।बोकारो क्लब में एक ओर जहां पूरे प्रतिमा में बंगाली रीति रिवाज से पूजा की झलक दिखाई पड़ती है वहीं पूजा पंडाल को पुआल एवं थर्मोकोल से चित्रकार विकास कुमार दास तथा उनके छात्र छात्राओं की टीम के द्वारा सजाया गया है।दूसरी ओर पंच मंदिर का पूजा पंडाल लोगों के आर्काण का केंद्र बना हुआ है।पंच मंदिर में आईएनएस विक्रांत को काफी बारिकी से प्लाई बोर्ड के द्वारा बनाया गया है।ऑफिसर्स क्लब की प्रतिमा भी काफी भव्य एवं आर्काक है।सभी पूजा के पट खुलने के साथ ही पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन एवं पूजा करने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।पुजा के बाद दोपहर में सभी पूजा पंडालों में खिचड़ी के भोग का वितरण किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *