पंजाब

रेल हादसा : जालंधर के युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, पीड़ितों के लिए मांगा इंसाफ

Share now

सुशील तिवारी, जालंधर

आज जालंधर नार्थ विधानसभा क्षेत्र के खिंगरा गेट में युवा राष्ट्र निर्माण वाहिनी संस्था की तरफ से अमृतसर में हुए रेल हादसे में मारे गऐ श्री राम भक्तों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रदांजलि दी गई । यह कैडल मार्च खिंगरा गेट से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक निकाली गई । इस मौके पर संस्था के प्रधान एवं युवा नेता सुशील तिवारी ने कहा कि मै अमृतसर रेल हादसे को लेकर बहुत दुखी हूं मेरी सवेदनाएं उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है मै घायल लोगो के जल्द ठीक होने की कामना करता हूँ । और उन्होंने ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा पूरी तरह से लापरवाही का नतीजा है । इसके लिए दोषियों के खलीफ कड़ी कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए । तिवारी ने कहा कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है और इस मौके पर सारा देश में शोक की लहर है और इस घड़ी में पंजाब भाजपा के नेताओ ने उन घायल लोगो की मदद करने की बाजये वह एक दुसरे पर आरोप लगा रहे है और धरना प्रदर्शन कर रहे है इसे साफ होता कि दुःखत घटना में भी नेताओं सिर्फ अमृतसर जाकर अपनी राजनीतिक चमका रहे है ऐसा करने भगवान भी उन्हें माफ़ नहीं करेगा । इस मौके पर कपूर हेल्पिंग हैंड्स के प्रधान मनु कपूर ने कहा कि अभी तक आए समाचारों से स्पष्ट है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन की अनुमति तक नहीं ली गई थी और अगर अनुमति तक ली गई थी तो प्रशासन की के कामो का बहुत बड़ा प्रशन चिन्ह है । इस हादसे के दोषियों को माफ़ नहीं किया जाना चाहिए जिसने निदेषो लोगो को मौत की नीद सुला दिया और कई लोगो को बुरी तरह से घायल करवा दिया. उन्होंने कैप्टन सरकार से मांग की है मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नोकरी दे सरकार इस मौके पर अक्षय मल्होत्रा ,धीरज मेहता ,राहुल मेहता ,दीपांशु ,शिवम ,अंकुश ,सुमित ,अभिषेक थापर ,केशव अग्रवाल ,नन्नू कपूर ,आदि ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *