झारखण्ड

स्टेट टाॅपर की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करुंगा : जगरनाथ

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित संत पॉल मॉडर्न स्कूल में शुक्रवार का 40 वां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अथिति डुमरी विधायक जगरनाथ महतो तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह थे। समारोह को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ मेरा काफी करीबी संबंध रहा है। अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को बाईक एवं स्कूटी देकर प्रोत्साहित करने का काम करते हैं। डीजीएम पीके सिंह ने कहा कि शारीरिक एवं मानसिक स्वस्थता के लिए खेल कूद का काफी महत्व है और आजकल इसमें भी कैरियर की काफी संभावनायें है। समारोह में डीजीएम ने झंडोतोलन किया तथा स्कूल की छात्रा श्वेता कुमारी तथा छात्र सुमित कुमार ने मशाल लेकर मैदान का भ्रमण किया। स्कूल के सभी चारो हॉउस टैगोर, गांधी, शास्त्री, अंबेडकर के बच्चों ने मार्च पास्ट में विशिष्ट अतिथि को सलामी दी। समारोह के पूर्व बच्चों ने खेल मैदान में अपने द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में आये हुए अथितियों का मन अपने प्रस्तुति से मोह लिया। समारोह में मुख्य रूप से बेरमो प्रखंड की उपप्रमुख करुणा देवी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य मोतीलाल महतो, स्कूल प्रबंधक मधुकर गायकवाड़, सुरेश प्रसाद मौजूद थे। समारोह को सफल बनाने में शिक्षक गौतम चंद्र पाल, देवेंद्र प्रसाद यादव, एसएम राज, बीके मिश्रा, कैरोलीन मिश्रा, अंजू राय, सरिता, नीलिमा, रीना, प्रीति, नूतन दीप्ती, रेमंड मिंज, कुमार अनिश, नंदलाल महतो, एंथोनी खलखो, श्रेष्ठ गायकवाड़, जैकलीन जोसफ, रजवंत कौर, रोमा, अंशू कुमारी, श्वाति आदि की मुख्य भूमिका रही। समारोह का संचालन एसएम राज, अनीश,देवेंद्र प्रसाद यादव ने किया। वार्षिक खेलकूद को सफल बनाने में स्थानीय एथलीटों में मुकेश कुमार, मनोज कुमार चैधरी, मिहिलाल प्रजापति, जैनुल कुरैसी, सोनू कुमार, आकाश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समारोह में विजयी प्रतियोगियों को मुख्य एवं विशिष्ट अथितियों ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया।

वार्षिक खेलकूद में शास्त्री हाउस ओवर ऑल चैंपियन

संत पाॅल मार्डन स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में शास्त्री हाउस को ओवरआॅल चैंपियनशिप के खिताब से नवाजा गया। उपविजेता का खिताब अंबेडकर हाउस को मिला। तीसरे स्थान पर गांधी एवं चैथे स्थान पर टैगोर हाउस रहा। छात्रों के सीनियर ग्रुप में एकल चैंपियनशिप का खिताब अमित कुमार तथा छात्राओं में निधी कुमारी को दिया गया। जबकि जूनियर ग्रुप में चैंपियनशिप का खिताब छात्र हामीद रजा को तथा छात्राओं में खुशी कुमारी को दिया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *