झारखण्ड

कोयला कारोबारी हत्याकांड में 6 नामजद, एक गिरफ्तार, शव यात्रा में उमड़ी भीड़, विधायक भी पहुंचे

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पिलपिलो में झामुमो नेता देवनारायण महतो के भाई कोयला कारोबारी तारा उर्फ तारकेश्वर महतो हत्याकांड में मामले में पेंक-नारायणपुर थाना में कांड संख्या 74/2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले का अनुसंधानक प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुजूर को बनाया गया। दर्ज मामले में भाजपा नेता खेमलाल महतो, पारा शिक्षक भागीरथ महतो, अरूण महतो, चोलाराम महतो, राज मिस्त्री खुशी महतो व खासमहल परियोजना में कार्यरत रेड्डी कंपनी के गार्ड शंभू महतो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इसके आधार पर बेरमो एएसपी सुभाषचंद्र जाट के आदेश पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी परमेश्वर लेंयागी ने खुशी महतो को पिलपिलो गांव से ही देर शाम गिरफतार कर पुछताछ कर रही है। अन्य नामजद आरोपियों की तलाश पेंक-नारायणपुर पुलिस कर रही है।

इधर, शुक्रवार को पिलपिलो स्थित गोदोनदी में कोयला कारोबारी तारा उर्फ तारकेश्वर महतो का दांह-संस्कार कर दिया गया। दांह-संस्कार में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, भाकपा नेता मिथिलेश कुमार महतो, मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन, भेखलाल महतो, झामुमो किसान मोरचा के जिला उपाध्यक्ष गंगाराम महतो, विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चैधरी, झामुमो युवा मोरचा के प्यारेलाल महतो, योद्वा महतो, संतोष कुमार महतो, कमल प्रसाद महतो उर्फ टिंकू, उप मुखिया सुरेंद्र कुमार महतो, खिरोधर महतो, टाइगर फोर्स के सुनील कुमार, भैरव महतो सहित भारी संख्या में महिला-पुरूष शामिल हुए। इधर, जानकारों का कहना है कि साधारण सा दिखने वाला तारा महतो बहुत कम समय में कोयला के कारोबार में एक अपनी अलग पहचान बनायी थी।

गांव का मामूली तारा महतो कोयले के कारोबार में बहुत आगे निकल गया था । जिसको लेकर कुछ लोगों की आंख की किरकिरी बन गया था। दो बेटियों व एक बेटी को अच्छी परवरिश के लिए चार साल पू्र्व पिलपिलो पलायन कर बोकारो थर्मल स्थित फेज दो के सीसीएल कॉलोनी में आशियाना बनाकर रह था। लेकिन अपने परिवार को बीच मंझधार में ही छोड़कर तारा महतो सदा के लिए चला गया।
बाप, मां ओर पत्नि ने गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगायी- कारोबारी तारा महतो के पिता हरिनारायण महतो, मां गंगिया देवी ओर पत्नि धानेश्वरी देवी ने चिख-चिखकर गांव के दर्जनों लोंगो पर हत्या करने की बात कह रही थी। बेरमो एएसपी सुभाषचंद्र जाट ओर बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर परमेश्वर लेंयागी को तारा महतो के कथित हत्यारों के बारें में जानकारी दी। बेरमो एएसपी सुभाषचंद्र जाट ने मृतक तारा महतो के परिजनों को आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इनके हत्यारों को गिरफतार कर लिया जाऐगा। परिजनों ने कि गांव के कुछ लोग जमीनी विवाद को लेकर तारा महतो को जान से मारने की धमकी दिया था। सड़क निर्माण कार्य के दौरना भी मारपीट हुआ था। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की कोण से जांच कर रहीं है।
मां, पत्नि ओर तीन बच्चे का रो-रोकर हाल बुरा- कारोबारी तारा महतो के शव यात्रा के दौरान मां गंगिया देवी, पत्नि धानेश्वरी देवी, बेटी शिवानी, सिमरन ओर बेटा अभिषेक के अलावे तीन बहने, दो भाभियों की रो-रोकर हाल बुरा हो रहा था। चाची बारबार बेहोश हो रही थी। गांव की कुछ महिलाएं उसे संभाल रही थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *