देश

उत्तर रेलवे ने 09 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कारों से सम्मानित किया

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए सम्भावित दुर्घटनाओं को टालने वाले उत्तर रेलवे के सभी पाँच मंडलों के संरक्षा वर्ग के कुल 09 कर्मचारियों को उत्तर रेलवे ने आज प्रधान कार्यालय, बड़ौदा हाउस, नई दिल्‍ली में आयोजित एक समारोह में संरक्षा पुरस्कार तथा महाप्रबंधक उत्कृष्टता सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक, श्री राजेश तिवारी ने प्रदान किए । इस अवसर पर उत्तर रेलवे की मुख्य संरक्षा अधिकारी, सीमा कुमार तथा अन्य विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
अपर महाप्रबन्धक द्वारा रेलगाड़ियों के परिचालन में संरक्षा के मद्देनज़र उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए कर्मचारियों में श्री विरेन्द्रसिंह-II, लोकोपॉयलट एवं श्री भारत सिंह सहायक लोकोपॉयलट, मुरादाबाद , मुरादाबाद मंडल, श्री रूकामेश मीणा, तकनीशियन-III, कैरिज व वैगन, हरिद्वार, मुरादाबाद मंडल, श्री जगदीश, ट्रैकमैन, मुकेरिया, फिरोजपुर मंडल, श्री हरिन्द्र कुमार, गेटमैन, अलावलपुर, फिरोजपुर मंडल, श्री अमजद हुसैन सिद्दीकी, लोको पॉयलट, रायबरेली, लखनऊ मंडल, श्री नरेश, गेटमैन, उन्नाव, लखनऊ मंडल, श्री राजीव मट्टू, मुख्य ट्रेन र्क्लक, नांगल डैम, अम्बाला मंडल तथा श्री अमित राजपूत, स्टेशन मास्टर, बराडा, अम्बाला मंडल शामिल हैं ।
अपर महाप्रबन्धक, उत्तर रेलवे ने सभी रेलकर्मियों के महत्वपूर्ण योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *