हरियाणा

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलटा

Share now

सोहना, संजय राघव
कस्बे में एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया जिससे हजारों लीटर डीजल सड़क पर बह गया| उक्त टैंकर डीजल लेकर बढ़वा (सिवानी) जा रहा था| टैंकर के पलटने से सड़क पर जाम लग गया तथा मौका स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई| लोग सड़क पर बह रहे डीजल को समेटने लग गए| वहीँ घटना के घटित होने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई तथा क्रेन बुलवाकर सड़क पर पलटे टैंकर को सीधा कराया| जिससे सड़क पर लगा जाम खुल गया| पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है|


गुरुवार को सोहना-तावडू मार्ग पर स्थित पहाड़ी पर बने टूरिस्ट काम्प्लेक्स मोड़ पर डीजल से भरा टैंकर सड़क पर पलट गया| उक्त टैंकर में बीस हजार लीटर डीजल भरा हुआ था| जिसमे से करीब सात हजार लीटर डीजल सड़क पर बह गया| जिसकी कीमत सात लाख रूपए आंकी जा रही है| उक्त टैंकर भारत पेट्रोलियम का बताया जाता है जो गाँव प्याला (बल्लभगढ़) से डीजल भरवाकर सोहना होते हुए गाँव बढ़वा (सिवानी) जा रहा था| टैंकर को गाँव खरखडा (हांसी) निवासी दिनेश कुमार पुत्र उमेद सिंह चला रहा था| आज जब टैंकर सुबह करीब 11 बजे सोहना पहाड़ी पर काम्प्लेक्स मोड़ के समीप पहुँचा तो तावडू की ओर से सोहना की तरफ आ रही एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर पलट गया| टैंकर के पलटने से सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई| घटना स्थल पर आस-पास रह रहे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई| लोग सड़क पर बह रहे डीजल को समेटकर अपने घर ले जाने लगे| घटना में टैंकर चालक को मामूली चोट लगने की खबर है| घटना घटित होने पर पुलिस मौके पर पहुँच गई तथा क्रेन बुलवाकर टैंकर को उठवाया गया जिससे सड़क पर लगा जाम खुल गया| पुलिस ने टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया है| तथा कार्यवाही में जुट गई है| घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *