देश

26 जनवरी को रेल यातायात रहेगा बाधित, देखें कौन सी ट्रेनें होंगी प्रभावित

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

26-01-2019 को गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन के दौरान तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित.
दिनांक 26.01.2019 को गणतंत्र दिवस परेड के आयोजन के दौरान तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक डेढ़ घंटे के लिए रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित रहेगा । इस दौरान निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्नानुसार रद्द/आंशिक रूप से रद्द/परिवर्तित मार्ग/रोककर चलायी जायेंगी:-
26-01-2019 को निरस्त रेलगाड़ियां
64423/64430 गाजियाबाद-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू दिनांक 26-01-2019 को रद्द रहेंगी ।
दिनांक 26.01.2019 को आंशिक रूप से निरस्त रेलगाड़ियां
64434 दिल्ली जं0-नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को बारास्ता दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद होकर चलाया जायेगा। यह रेलगाड़ी दिल्ली जं0-नई दिल्ली-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी ।

26-01-2019 को रेलगाडियों का मार्ग परिवर्तन
64012 शकूरबस्ती-नई दिल्ली-पलवल ईएमयू को बारास्ता पटेल नगर, सफदरजंग, हजरत निजामुद्दीन से पलवल होकर चलाया जायेगा ।
12313 सियालदह –नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस यदि आवश्यक हुआ तो बारास्ता दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा।
22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बारास्ता दिल्ली जं0 चलाया जायेगा ।
64901 कोसी कलां-गाजियाबाद ईएमयू को हज़रत निजामुद्दीन से साहिबाबाद होकर चलाय जायेगा ।
12877 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस को बारास्ता दिल्ली जं0 होकर चलाया जायेगा ।
26-01-2019 को परेड के गुजरने तक रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां
11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर रोककर चलाया जायेगा यदि आवश्यक हुआ तो ।
12626 नई दिल्ली-त्रिवेन्द्रम केरला एक्सप्रेस को नई दिल्ली स्टेशन पर विनियमित किया जायेगा ।
12627 बंगलौर-नई दिल्ली कर्नाटक एक्सप्रेस को हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पर विनियमित किया जायेगा ।
12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर/कालका पश्चिम एक्सप्रेस को ओखला पर विनियमित किया जायेगा ।
12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी को साहिबाबाद स्टेशन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
12056 देहरादून-नई दिल्ली जन शताब्दी को मेरठ सिटी पर 20 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
20801 ईस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस को गाजियाबाद स्टेशन पर 15 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को परेड पास होने के बाद नई दिल्ली से रवाना किया जायेगा ।
12217 कोचुवेल्ली-चंडीगढ़ केरला सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को पलवल तथा हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों के बीच रोककर चलाया जायेगा ।
12204 अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से परेड समाप्त होने के बाद चलाया जायेगा ।
19565 ओखा-देहरादून एक्सप्रेस को परेड समाप्त होने के पश्चात नई दिल्ली स्टेशन से रवाना किया जायेगा ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *