झारखण्ड

गिरिडीह सांसद रविंद्र कुमार पांडेय का तूफानी दौरा, सड़क निर्माण सहित कई योजनाओं का किया शिलान्यास

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
गिरीडीह सांसद रविंद्र कुमार पांडेय शनिवार को उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट का तुफानी दौरा किया। दौरा के क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पलामू पंचायत के आदिवासी गांव बड़काडीह व भंडरकुदर में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में जिप सदस्या फुलमति देवी भी शिरकत की। शिलान्यास के बाद महिला सखी मंडल के सदस्यों से पिलपिलो स्थित सामूदायिक भवन में मिले और उन्हें हर संभव मदद करने की बात कही।

भंडरकुदर में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविंद्र कुमार महतो ने कहा कि ऊपरघाट का तकदीर व तस्वीर दोनो एक साथ बदल रही है। विकास की हर एक अध्याय यहां लिखा जा रहा है। इस अध्याय को लिखने के लिए मोदी जी, रघुवर जी और यहां के ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए हरेक व्यक्ति को आगे आकर विकास कार्य में सहयोग करें। राज्य व केंद्र सरकार सबका विकास, सबका साथ की कहावत को चरिर्थात कर रही है। ऊपरघाट में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा के सिपाहियों को सजग रहने की नसीहत दी। कहा कि आने वाले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव होगा। चुनाव की तैयारी में अभी से ही लग जाए। आज के सांसद दौरा की अगुवायी में किंग कोबरा आॅफ सुप्रीमो श्याम सुंदर महतो के नेतृत्व में मोटरबाईक जुलूस निकाला गया। जुलूस में पिलपिलो, पीपराडीह व नारायणपुर के कार्यकर्ता शामिल हुए। सांसद का दौरा व शिलान्यास समारोह में सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, अवधेश दुबे, उप मुखिया सुरेंद्र कुमार महतो, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार महतो, खिरोधर महतो, नंदलाल मुंडा, नारायण कांदू, दशरथ महतो, देवीलाल मांझी, गोबिंद मांझी, खेमलाल महतो, संजय गिरी, खुबलाल उर्फ अमित कुमार महतो, गणेश महतो, शिवा महतो, नारायण महतो, रेवा महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *