झारखण्ड

बीटीपीएसः दो दिवसीय दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, उद्घाटन मैच बोकारो जीता

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल
मैदान में श्री साईं सेवा संस्थान के तत्वाधान में
दो दिवसीय कोयलांचल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शनिवार विधायक योगेश्वर महतो बाटूल व प्ररियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टुनॉमेंट में चार टीमें रामगढ़, हजारीबाग, गिरीडीह, एवं बोकारो की टीमें भाग ली है। उद्घाटन मैच बोकारो बनाम हजारीबाग के बीच खेला। बोकारो की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में चार विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में हजारीबाग की टीम ने निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।

बोकारो के कप्तान टिंकू कुमार ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए तथा बबलू गोप ने शानदार गेंदबाजी करते चार ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटका उसे मेन ऑफ दा मैच का पुरस्कार से नवाजा गया। निर्णायक की भुमिका में आफताब व राजू राम थे।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक योगेश्वर महतो बाटूल ने कहा कोयलांचल के धरती में पहली बार दिव्यांगों के लिए क्रिकेट टुनॉमेंट का आयोजन होना बहुत बडी़ बात है। जिसका श्रेय श्री सांई सेवा संस्थान को मिलता है। संस्थान ने कोयलांचल की धरती पर दिव्यांगों की प्रतिभा को निखारने के लिए एक पहल की है। परियोजना प्रधान कमलेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में अच्छी विचार व सोच का संचार होती है। जुनून हो, तो प्रतिभा को शिखर पर पहुंचने से कोई रोक नही सकता है। इस अवसर पर झारखंड दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक बिजय मेवाड़, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर महतो, अनवर आलम, जानकी महतो, मोतीलाल महतो, श्रवण सिंह, ओमप्रकाश ऊर्फ टीनू सिंह, मुखिया श्यामबिहारी सिंह, जीके मिश्रा, एमके रघुवंशी, मो. शाहजहां, ब्रजकिशोर सिंह, सरयू ठाकुर, क्लामेंंट खलखो, सुषमा कुमारी, शांता देवी, रीता पांडेय, छवि बाला, रोबिशा खान,आरपी सिंह, राजेश साव, कुलदीप प्रजापति, डॉ. दशरथ महतो, पवन कुमार ,गौतम पॉल, राजीव सिन्हा, जेन्युल कुरैशी, शफीउल्लाह, राजकुमार वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। संस्थान के सचिव सुषमा कुमारी ने बतायी कि टुनॉमेंट का फाइनल रविवार को खेला जाऐगा। फाइनल समारोह में बतौर अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव डां. लंबोदर महतो व दशरथ महतो होंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *