अमित पाठक, बहराइच
जनपद के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के अधीनस्थ ग्राम पंचायत बड़ागांव में 45 वर्षीय युवक ओमप्रकाश सिंह उर्फ दद्दा सिंह पुत्र राम धीरज सिंह घर से निमंत्रण करने हेतु निकले थे, देर शांम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी काफी तलाश की परन्तु कहीं पता नहीं चला, सुबह भी परिजनों की तलाश जारी रही. इसी बीच कल शांम 5:00 बजे बड़ागांव के बगल से निकली मेन नहर जो कौड़िया गोंडा होते हुए आगे तक जाती है उसी नहर में बड़ागांव नहर से करीब 1 किलोमीटर दूर खरखटन पुरवा के करीब नहर में उक्त व्यक्ति की लाश उतराती देखी गई।
ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा लाश की पहचान की गई, मृतक के भतीजे अभय उर्फ अजय सिंह पुत्र रवी प्रताप सिंह ने उक्त के संबंध में इंस्पेक्टर विशेश्वरगंज राजकुमार सरोज को सूचना दी.
थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर लाश को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है।