झारखण्ड

बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन परिसर पर भाकपा का महाधरना

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
धनबाद-बरकाकाना रेलखंड अंतगर्त बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन परिसर में गुरूवार को यात्रियों की सुविधा हेतू बरकाकाना-पटना कोच को भाया गोमो चलाने की मांग को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने एक दिवसीय महाधरना दिया। महाधरना में बोकारो थर्मल, गोबिंदपुर, ऊपरघाट सहित कई अन्य जगहों के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार व ग्रामीण शामिल हुए। महाधरना को संबोधित करते हुए कम्युनिस्टोंं ने कहा कि बरकाकना-पटना कोच लगभग 40-45 वर्षों से भाया गोमो हटिया पटना एक्सप्रेस मेंं जुड़कर पटना जाती थी । लेेेकिन पिछ्लेंं तीन महीनों से बरकाकाना होकर पटना जा रही है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है । 09 मार्च को रेल प्रबंधन जब इस व्यवस्था लागू कर रही थी पार्टी ने तभी विरोध किया था। पटना कोच का मार्ग बदलकर रेल प्रशासन ने जनहित में काम नही किया है। कम्युनिस्टोंं ने कहा कि आने वाले समय में रेल प्रबंधन इसपर पुनः विचार नहीं करती है, तो जनहित को लेकर भाकपा चरणबद्घ आंदोलन करेंगी। जिसके तहत यहां रेल भी रोका जाऐगा।

बरकाकाना-पटना कोच को भाया गोमो रेल मार्ग से नही चलने के कारण बेरमो कोयलांचल अंतगर्त बोकारो थर्मल, गोमिया, कथारा, फुसरो, जारंगडीह, ऊपरघाट, चंद्रपुरा, नावाडीह के लोगों को घोर असुविधा हो रही है। पटना जाने के लिए कोयलांचल के विभिन्न इलाकों में रहें बिहार के वासियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालात ऐसा ही रहा था, तो कोयलांचल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में कम्युनिस्ट आंदोलन करेंगे।

कम्युनिस्टों ने कहा कि रेल प्रबंधन को भाकपा एक माह की अल्टीमेटम दिया जा रहा है। एक माह के उपरांत रेलवे प्रबंधन ने पूर्व की भांति बरकाकाना-पटना कोच को भाया गोमो हटिया पटना एक्सप्रेस मेंं जुड़कर पटना परिचालन करती है, तो ठीक है। इस पर रेल प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा। प्रबंधन क्या सोंचकर यह फैसला लिया। यह हम जानना नहीं चाहते है, मगर पूर्व की भांति बरकाकाना-पटना कोच को भाया हटिया पटना एक्सप्रेस में जोड़कर नही चलाती है, तो कम्युनिस्ट यहां से लेकर मुख्यालय तक रेल रोको आंदोलन आंदोलन करेगी। महाधरना समाप्ति के कम्युनिस्टों का एक प्रतिनिधि मंडलों ने धनबाद से आए वित्त प्रबंधक राजेश राम को एक सूत्री मांग पत्र सौंपा।

महाधरना को मुख्य वक्ता के रूप में ब्रजकिशोर सिंह, लक्ष्मण सिंह, पारस ओझा, मो. शाहजहां, सुजायत अंसारी, नवीन कुमार पाठक, अख्तर अंसारी, सुरेश प्रसाद निखर, रामेश्वर साव, गणेश महतो, नुनूचंद महतो आदि संबोधित करते हुए रेलवे प्रबंधन को ललकारें। यहां पर मुख्य रूप से असीम तिवारी, अलीमुद्दिन, आर टीमन, सत्यजित राय, मन्ना चौबे, बबलू कर्ण, जितेंद्र सिंह, ओमप्रकाश चौधरी, संजय सिंह, अनिल राय, रामनाथ सिंह, प्रदीप साहनी, बिष्णु सिंह, अनिल सिंह, विश्वनाथ महतो, अरुण सिंह, रेवतलाल महतो, श्रीराम सिंह, हनीफ अंसारी , सतेन्द्र सिंह , मो कमाल हुसैन, मो इरशाद, जानकी महतो, सरजू प्रसाद महतो , नंदलाल प्रसाद, अभिमन्यू राम, परन महतो ,संतोष यादव , दस्तगिर, रंजित ठाकुर, माथुर ठाकुर, बबलू, रंजित, सरजू ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *