हरियाणा

करंट लगने से तेंदुए की मौत

Share now

सोहना, संजय राघव

गाँव मंडावर में करंट लगने से एक तेंदुए की मौत हो गई है| उक्त तेंदुआ शिकार करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था| किन्तु पेड़ के साथ हाईटेंशन तारों की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई| गाँववासियों ने जब मृत तेंदुए को लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी| पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जीव-जंतु विभाग, वन विभाग व बिजली विभाग के आला अधिकारियों को घटना से अवगत कराया| मामले की गंभीरता को देखकर प्रशासन में हडकंप मच गया सभी संबंधित विभागों की टीम दलबल सहित मौके पर पहुँच गई तथा मृत तेंदुए को नीचे उतारा गया और उसके शव को जीव-जंतु विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है| वहीँ गाँव में तेंदुए के घुस जाने से हडकंप व बेचैनी व्याप्त है| बता दें कि गत वर्ष भी उक्त गाँव में तेंदुआ पहुँच गया था| जिससे गाँववासी काफी समय तक भयभीत रहे थे|


गुरुवार को प्रातः सोहना खंड के गाँव मंडावर में उस समय हडकंप व बेचैनी फैल गई जब गाँववासियों ने एक तेंदुए को पेड़ व बिजली की तारों के बीच में लटका हुआ दिखाई दिया| तेंदुआ मृत अवस्था में था| बताते हैं कि उक्त तेंदुआ पहाड़ों से निकलकर तलहटी में स्थित नीलकंठ मंदिर के समीप जोहड़ में पानी पीने के लिए आया था| बताते हैं कि इस जोहड़ में अकसर जंगली जानवर पानी पीने के लिए आते रहते हैं|

तेंदुआ जब जोहड़ के समीप पहुँचा तो उसने जोहड़ के समीप खड़े एक पेड़ पर शिकार देख लिया जिससे वह पेड़ पर चढ़ गया| उक्त पेड़ के समीप से बिजली की हाईटेंशन तार जा रही थी| तेंदुए ने जैसे ही शिकार को पकड़ने का प्रयास किया तो वह बिजली की तारों में फस गया और इसकी करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई| करंट से तेंदुए का मुँह व पेड़ का डाला पूर्ण रूप से जल गया है| गाँव के सरपंच धन सिंह बताते हैं कि पेड़ पर अकसर बन्दर व मोर आकर बैठ जाते हैं| तेंदुआ भी शिकार करने की नियत से पेड़ पर चढ़ गया| जिसके उसकी मौत हो गई है| उन्होंने यह भी बताया कि जोहड़ के आस-पास काफी हरियाली छाई हुई है जिससे जंगली जानवर यहाँ पर आते रहते हैं| वहीँ गाँववासियों ने जब मृत अवस्था में तेंदुए को लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी| सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुँच गया| गाँव में तेंदुए के मरने की घटना को सुनकर प्रशासन में हडकंप मच गया|

अधिकारियों ने मामले को गंभीर मानकर तुरंत ही जीव-जंतु विभाग, वन विभाग, बिजली विभाग की टीमों को घटना स्थल पर भेज दिया| बिजली विभाग ने तुरंत ही बिजली लाइन को बंद कर दिया जिससे लाइन में करंट खत्म हो गया| जीव-जंतु विभाग व वन विभाग की टीमों के करमचारियों ने मृत तेंदुए को पेड़ व बिजली की तारों में फसे तेंदुए को नीचे उतारा तथा उसके शव को जीव-जंतु विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है| बताते हैं कि उक्त तेंदुआ मादा जाति से संबंधित है| जीव-जंतु विभाग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मृत तेंदुए के शव को कब्जे में ले लिया गया है| जिसका पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा जायेगा|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *