किरोडा नाले में आज एक अनजान महिला की लाश ग्रामीणों को दिखाई दी जिसकी सूचना ग्रामप्रधान ओर ग्रामीणो द्वारा पुलिस को दी जिस पर पुलिस उपनिरीक्षक मोहन भट्ट मय स्टाफ घटना स्थल पर गए जहाँ एक अधेड़ महिला की लाश पड़ी थी जो दो हप्तों से पड़ी होगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. वही उसकी शिनाख्त न होने पर मोर्चरी में पुलिस द्वारा सुरक्षित रखा दिया है वही स्थानीय लोगों ने बताया कि 18 बीस दिन पहले एक अनजान महिला घूमते देखी गयी है वही लोगो का मानना है कि उसकी हत्या भी हो सकती है
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
देहरादून। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र(यूसर्क) ने रविवार को देशभर में माधव मैथमेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया। यूसर्क के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया कि गणित क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स […]
दीपक शर्मा, लोहाघाट लधियाघाटी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मछियाड़ जनपद चम्पावत (उत्तराखंड) निवासी पंकज सिंह उम्र 09वर्ष पुत्र श्री जीवन सिंह जी के पुत्र के काफी लम्बे समय से कमजोर रहने के चलते पंकज को पहले चम्पावत के अस्पतालों मे दिखाया गया तो उपचार के दौरान पेटदर्द कम नही होने के जलते डाक्टरों ने दिल्ली […]
राजेंद्र भंडारी, टनकपुर कल इंडिया टाइम 24 ने खबर को जोर शोर से उठाया था कि किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है बिजली विभाग. आज सुबह से ही बिजली विभाग की टीम लाइनमैन डेनी उर्फ सुरेंद्र सिंह, मनोज कांडपाल, राजू सिंह, महेश प्रजापति लाइनमैन मदन चंद, सुनील, राजेश और समाजसेवी व विद्युत मिस्त्री […]