झारखण्ड

पढ़ाई के साथ-साथ कला संस्कृति के प्रति रुचि रखें : जगरनाथ

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 

देवी महतो स्मारक इंटर कालेज नावाडीह में शुक्रवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के तहत जहाँ छात्राओं के लिए रंगोली, गीत गायन ,नृत्य और फैशन प्रतियोगिता एवम् छात्रों के लिए गीत व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सफल प्रतिभागियों को विधायक सह कालेज के संस्थापक जगरनाथ महतो के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विधायक श्री महतो ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ कला संस्कृति और खेलकूद में भी रुचि रखनी चाहिए।सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रतियोगिता में शामिल हुए लेकिन कोई पुरस्कार नही ले पाये वे निराश न हों। फिर से तैयारी कर इनसे भी बेहतर करने का अवसर पायें । मौके पर पूर्व प्राचार्य चंद्रिका प्रसाद ,प्रभारी प्राचार्य दिनेश प्रसाद, उर्मिला कुमारी, रीना कुमारी, वीणा कुमारी, शारदा सिंह, हरगोबिन्द प्रजापति, आलोक कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अवध किशोर पांडेय,आशुतोष कुमार मिश्रा,सुरेन्द्र महतो, सीताराम महतो,खिरोधर महतो,बासुदेव महतो,भीमचंद्र महतो,शिव कुमार महतो , नरेश महतो आदि शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।

इन प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार
देवी महतो स्मारक इंटर कालेज नावाडीह में आयोजित सावन महोत्सव के तहत आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मनीषा कुमारी, यास्मीन, लक्ष्मी कुमारी व ललिता ग्रुप कुमारी प्रथम पुरस्कार, नेहा व अंकिता कुमारी द्वितीय पुरस्कार तथा निशा कुमारी, निशा सागर,रेहाना प्रवीन व रूपा कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

मेहंदी प्रतियोगिता में सबनम-अफसाना, यास्मीन-निशा सागर व निशा कुमारी को क्रमशः पहला,दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया गया।फैशन प्रतियोगिता में शीला कुमारी, देवन्ती कुमारी व सुनीता कुमारी को पहला दूसरा और तीसरा इनाम मिला।एकल नृत्य में शीला कुमारी व गीत में शिवम कुमार विश्वकर्मा को चुना गया। इन सभी प्रतिभागियों को विधायक जगरनाथ महतो के द्वारा पुरस्कार स्वरूप डिक्शनरी प्रदान किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *