पंजाब

भाईचारे का संदेश लेकर अब्दुल सलमानी के घर पहुंचा न्याय मोर्चा, मिलकर मनाई ईद

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
देशभर में भले ही धर्म के नाम पर समाज को बांटने का खेल सियासतदानों द्वारा खेला जा रहा हो मगर न्याय मोर्चा पंजाब सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है. इसी सौहार्द को बढ़ाने के लिए आज न्याय मोर्चा पंजाब के प्रधान रंजीत सिंह उर्फ़ मंगा ओबरॉय, महासचिव सुरजीत सिंह उर्फ़ राजू पहलवान, युवा मोर्चा प्रधान पुनीत शर्मा उर्फ पुन्नू और मोर्चा के सचिव यूसफ कल्याण मोर्चा के साथियों के साथ अब्दुल सलमानी के घर पहुंचे और पूरे सलमानी परिवार को ईद उल जुहा (बकरीद) की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और मिलकर ईद मनाई. सलमानी ने मोर्चा का जोरदार स्वागत किया.

इस मौके पर मंगा ओबरॉय, पुनीत शर्मा, राजू पहलवान और यूसफ कल्याण ने संयुक्त रूप से कहा कि ईद का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे का त्योहार है. हमें मिलजुल कर इस त्योहार को मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है. यही वजह है कि यहां सभी त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाए जाते हैं. कुछ सियासतदां धर्म और मजहब के नाम पर समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं लेकिन हमें अपनी सूझबूझ से उस साजिश को नाकाम करना होगा. न्याय मोर्चा हर धर्म का सम्मान करता है. यही वजह है कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई चारों धर्मों के लोग मोर्चा का हिस्सा हैं. उन्होंने अब्दुल और उनके परिवार को ईद की मुबारकबाद दी.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *